मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
  4. Indian Peddler Sharat Kamal brought laurel after clinching gold from the host
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 अगस्त 2022 (18:25 IST)

शरत कमल ने इंग्लैंड के खिलाड़ी को हराकर जीता गोल्ड मेडल

शरत कमल ने इंग्लैंड के खिलाड़ी को हराकर जीता गोल्ड मेडल - Indian Peddler Sharat Kamal brought laurel after clinching gold from the host
बर्मिंघम:भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में सोमवार को इंग्लैंड के लायम पिचफोर्ड को 4-1 से हराकर 16 साल बाद राष्ट्रमंडल खेलों में एकल स्वर्ण हासिल किया।शरत ने पिचफोर्ड को पांच गेमों के मैच में 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-7 से मात दी।

भारतीय दिग्गज ने अपना पहला राष्ट्रमंडल स्वर्ण मेलबर्न 2006 खेलों में जीता था।शरत बर्मिंघम 2022 में श्रीजा अकुला के साथ मिश्रित युगल स्वर्ण और सत्यन ज्ञानसेकरन के साथ पुरुष युगल रजत भी जीत चुके हैं। सत्यन ने जीता अपना पहला एकल राष्ट्रमंडल पदक

भारत के नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी सत्यन ज्ञानसेकरन ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में सोमवार को इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को हराकर कांस्य पदक हासिल किया।सत्यन ने ड्रिंकहॉल को कांस्य पदक मैच में 11-9, 11-3, 11-5, 8-11, 9-11, 11-9 से मात दी। यह राष्ट्रमंडल खेलों में सत्यन का पहला एकल पदक है।
सत्यन पहले तीन गेम जीतने के बाद ड्रिंकहॉल से अगले तीन गेम हार गये और मैच निर्णायक गेम में चला गया। सातवें गेम में सत्यन 7-1 की बढ़त हासिल करने के बाद थोड़ा लड़खड़ाये और मैच 9-9 की बराबरी पर आ खड़ा हुआ, मगर उन्होंने संयम बनाए रखा और अंततः अपने एकल करियर का पहला राष्ट्रमंडल पदक जीता।
वह बर्मिंघम 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम में भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें
भारत ने जीते 22 गोल्ड मेडल, बैडमिंटन डबल्स में भी मिली खिताबी जीत