मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
  4. Sharat Kamal and G Sathiyan wins silver in Doubles in Commonwealth Games
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 अगस्त 2022 (01:47 IST)

शरत कमल के साथ युगल में सोना ही सोना, एकल में भी फाइनल में

शरत कमल के साथ युगल में  सोना ही सोना, एकल में भी फाइनल में - Sharat Kamal and G Sathiyan wins silver in Doubles in Commonwealth Games
बर्मिंघम: भारत के महान टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने उम्र को धता बताते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करके राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूष एकल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया।पिछली बार गोल्ड कोस्ट में कांस्य पदक जीतने वाले 40 वर्ष के शरत कमल ने मेजबान देश के पॉल ड्रिंकहाल को 11 . 8, 11 . 8, 8 . 11, 11 . 7, 9 . 11, 11 . 8 से हराया।इसके साथ ही श्रीजा अकुला के साथ भी वह गोल्ड मेडल जीत गए। इससे पहले वह 2006 में मेलबर्न खेलों में फाइनल में पहुंचे थे और स्वर्ण पदक जीता था।फाइनल में पहुंचने के साथ ही उनका कम से कम रजत पदक पक्का हो गया जिससे राष्ट्रमंडल खेलों में उनके 12 पदक हो गए हैं ।वह मिश्रित युगल में श्रीजा अकुला के साथ फाइनल खेलेंगे।

वहीं भारत के जी साथियान सेमीफाइनल में इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड से 5 . 11, 11 . 4, 8 . 11, 9 . 11, 9.11 से हार गए । अब वह कांस्य पदक के लिये पॉल ड्रिंकहाल से खेलेंगे।इससे पहले शरत कमल और जी साथियान ने पुरूष युगल स्पर्धा में रजत पदक जीता जबकि श्रीजा अकुला महिला एकल में कांस्य पदक से चूक गई।
शरत कमल और साथियान को इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहाल और लियाम पिचफोर्ड ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 3 . 2 (8 . 11, 11 . 8, 11 . 3, 7 . 11, 11 . 4) से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय जोड़ी ने शानदार शुरूआत करते हुए प़हला गेम 11 . 8 से जीत लिया था लेकिन मेजबान जोड़ी ने जल्दी ही वापसी करके स्कोर बराबर कर दिया। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने तीसरा गेम जीतकर बराबरी की लेकिन भारतीय जोड़ी ने फिर स्कोर 2 . 2 से बराबर कर दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Commonwealth Games : पदक विजेता पहलवान दिव्या काकरान का केजरीवाल सरकार पर बड़ा आरोप, बोलीं- जीतने के बावजूद कभी कोई मदद नहीं मिली...