शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India defeats westindies by eighty eight runs in final T20I
Written By
Last Modified: रविवार, 7 अगस्त 2022 (23:56 IST)

स्पिन के जाल में उलझा इंडीज, भारत ने 88 रन से इंडीज को हराकर 4-1 से जीती सीरीज

स्पिन के जाल में उलझा इंडीज, भारत ने 88 रन से इंडीज को हराकर 4-1 से जीती सीरीज - India defeats westindies by eighty eight runs in final T20I
लॉडरहिल: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने श्रेयस अय्यर (64) और हार्दिक पांड्या (28) की शानदार पारियों के बाद अपने तीनों स्पिनरों लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (15 रन पर तीन विकेट),चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (12 रन पर तीन विकेट) और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (16 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत रविवार को वेस्ट इंडीज को पांचवें टी20 मैच में एकतरफा अंदाज में 88 रन से हराकर विंडीज का 4-1 से सफाया कर दिया।

भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 188 रन का मजबूत स्कोर बनाया और कैरेबियाई टीम को 15.4 ओवर में 100 रन पर समेट दिया। भारतीय स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विंडीज के बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने का कोई मौका नहीं दिया। केवल शिमरॉन हेत्माएर ने एकतरफा संघर्ष करते हुए अर्धशतक बनाया। हेत्माएर ने 35 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 56 रन बनाये। पटेल ने 15 रन पर तीन विकेट, कुलदीप ने 12 रन पर तीन विकेट और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 16 रन पर चार विकेट लिए। विंडीज के सभी 10 विकेट भारतीय स्पिनरों के हिस्से में गए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपने नये आक्रामक रवैये के अनुसार ही पारी को गति दी। सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन 11(13) रन बनाकर पवेलियन लौट गये, लेकिन उनके साथ ओपनिंग करने उतरे श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। आउट होने से पहले अय्यर ने 40 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की बदौलत 64 रन बनाये। दीपक हुड्डी ने उनका साथ देते हुए 25 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाकर 38 रन बनाये और दोनों के बीच 43 गेंदों पर 76 रन की साझेदारी हुई।

इसके बाद हालांकि भारतीय पारी की रफ्तार धीमी हुई। संजू सैमसन 15(11) और दिनेश कार्तिक 12 (9) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। भारत ने अंतिम पांच ओवर में केवल 47 रन जोड़े।

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे पांड्या ने अंत में 16 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत 28 रन की पारी खेली। उन्होंने 19वें ओवर में दो छक्के लगाकर 18 रन भी जोड़े जिसकी बदौलत भारत ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाये।

वेस्ट इंडीज की ओर से ओडियन स्मिथ ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि डॉमिनिक ड्रेक्स और हेडेन वॉल्श जूनियर को एक-एक विकेट हासिल हुआ। जेसन होल्डर ने भी एक विकेट लिया लेकिन वह चार ओवर में 38 रन देकर महंगे साबित हुए।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
रोमांचक मैच में भारत को 9 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता गोल्ड, टीम इंडिया के खाते में आया रजत