गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia and South Africa to tour India schedule announced
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (12:53 IST)

इंदौर में इस तारीख को भारत भिड़ेगा दक्षिण अफ्रीका से, ऑस्ट्रेलिया दौरे का भी कार्यक्रम घोषित

इंदौर में इस तारीख को भारत भिड़ेगा दक्षिण अफ्रीका से, ऑस्ट्रेलिया दौरे का भी कार्यक्रम घोषित - Australia and South Africa to tour India schedule announced
मुंबई:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू श्रंखलाओं की घोषणा बुधवार को की।

भारत अपने 2022-23 घरेलू सत्र की शुरुआत सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रंखला से करेगा। इसके बाद रोहित शर्मा की टीम टी20 और एकदिवसीय श्रंखला में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मैच मोहाली में 20 सितम्बर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच नागपुर और तीसरा हैदराबाद में 23 और 25 सितम्बर खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रंखला की शुरुआत तिरुवनंतपुरम में 28 सितम्बर को होगी। दूसरा टी20 दो अक्टूबर को गुवाहाटी में जबकि तीसरा और आखिरी टी20 मैच इंदौर में चार अक्टूबर को आयोजित होगा।

प्रोटियाज के खिलाफ एकदिवसीय श्रंखला की शुरुआत लखनऊ में छह अक्टूबर को होगी, जिसके बाद दूसरा मैच रांची और तीसरा मैच दिल्ली में क्रमशः नौ और 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
इपोन नियम के कारण भारत से छिना गोल्ड, तूलिका को जूडो में मिल पाया सिल्वर मेडल (Video)