शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. Shoaib Akhtar has a good piece of advice for southpaw Rishabh Pant
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (19:01 IST)

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शोएब अख्तर ने ऋषभ पंत को दी ये ख़ास सलाह

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शोएब अख्तर ने ऋषभ पंत को दी ये ख़ास सलाह - Shoaib Akhtar has a good piece of advice for southpaw Rishabh Pant
एशिया कप 2022 शुरू होने का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। क्रिकेट टूर्नामेंट का 15वां संस्करण इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। 27 अगस्त से शुरू होने वाली इस चैंपियनशिप में भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

ख़ास बात यह है कि इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक जैसे दो विकेटकीपर-बल्लेबाज शामिल हैं।

ऐसे में कई विशेषज्ञों और पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि भारत को टीम में अधिक संतुलन जोड़ने के लिए, ऋषभ और दिनेश में से किसी एक को चुनना होगा। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऋषभ को लेकर एक खास सलाह दी है।

स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक कू ऐप अकाउंट से शेयर किये गए एक पोस्ट में लिखा है, #shoaib ने #Pant के लिए कुछ खास सलाह दी है! जब #GreatestRivalry फिर से शुरू होगी, तो क्या #rishabhpant गेम-चेंजर साबित होंगे? #AsiaCup | #BelieveInBlue | #INDvPAK: अगस्त 28 | स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी+हॉटस्टार। वहीं, इस पोस्ट में शोएब ने लिखा, "आने वाले समय में ऋषभ पंत सुपरस्टार बनने वाले हैं। यही उन्हें कोई रोक सकेगा, तो सिर्फ पंत यानी वे खुद ही रोक सकेंगे।"

एशिया कप के लिए टीमें इस प्रकार हैं:

टीम इंडियाः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई।
अतिरिक्त खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

पाकिस्तान टीमः बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।
ये भी पढ़ें
Under-20 चैंपियनशिप में भी भारत का डंका, प्रिया ने रजत तो प्रियांशी ने जीता ब्रॉन्ज