शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies arrives in Ahemdabad the most fortunate destination
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (13:05 IST)

वेस्टइंडीज पहुंची अहमदाबाद, वनडे में है कैरिबियाई टीम का सबसे लकी मैदान

वेस्टइंडीज पहुंची अहमदाबाद, वनडे में है कैरिबियाई टीम का सबसे लकी मैदान - West Indies arrives in Ahemdabad the most fortunate destination
अहमदाबाद: इंग्लैंड को टी20 मैच में हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये यहां पहुंच गई।

वेस्टइंडीज टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर तीन वनडे खेलेगी जो छह फरवरी से शुरू होंगे । इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डंस पर तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी।

वेस्टइंडीज क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बुधवार की सुबह ट्वीट किया गया ,‘‘ बारबाडोस से दो दिन की यात्रा के बाद वेस्टइंडीज टीम भारत पहुंची।’’
एक अन्य ट्वीट में लिखा था ,‘‘ हम सुरक्षित अहमदाबाद पहुंच गए । यहां वेस्टइंडीज को तीन वनडे खेलने हैं जो छह फरवरी से शुरू होंगे।’’वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अहमदाबाद पहुंचने की वीडियो भी डाली है।

नवीनीकरण के बाद पहली बार होंगे वनडे मैच

दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल नवीनीकरण होने के बाद पहली बार विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम नरेद्र मोदी स्टेडियम वनडे मैचों की मेजबानी करेगा। पिछले साल इस मैदान पर टेस्ट मैच खेले जा चुके थे।

इसके अलावा इस स्टेडियम ने भारत और इंग्लैंड की 5 टी-20 मैचों की सीरीज की मेजबानी भी की। अब इस स्टेडियम पर 3 वनडे मैचों में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भिड़ेंगे।

गुजरात क्रिकेट संघ ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण तीनों मैच दर्शकों के बिना खेले जायेंगे। अहमदाबाद में तीन वनडे मैच 6, 9 और 11 फरवरी को खेले जायेंगे।

अहमदाबाद का मैदान भाता है कैरिबियाई टीम को

वैसे तो अब अहमदाबाद के स्टेडियम का नवीनीकरण हो चुका है और उसका नाम सरदार पटेल स्टेडियम से बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है लेकिन इस मैदान पर वेस्टइंडीज भारत से सिर्फ 1 मैच हारा है। यही कारण है कि अब तक यह मैदान मेहमानों के लिए खासा भाग्यशाली बना हुआ है।

दिलचस्प बात यह है कि जिस एक मात्र वनडे में भारत को यहां वेस्टइंडी़ज से जीत मिली थी उसमें राहुल द्रविड़ ने शतक जड़ा था। संजय बांगर और राहुल द्रविड़ के बीच साझेदारी के कारण भारत यह हाई स्कोरिंग मैच जीतने में सफल रहा था।

हालांकि 2001-02 की यह सीरीज भारत वेस्टइंडी़ज से हार गया था लेकिन अगर यह मैच भारत हार जाता तो भारत पहले ही 7 मैचों की सीरीज हार जाता।  

कीमर रोच की हुई है वापसी

अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच और युवा हरफनमौला एन बोनेर को भारत के खिलाफ छह फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज की एक दिवसीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। रोच ने 2019 में आखिरी वनडे खेला था जिसके बाद कोई लिस्ट ए मैच नहीं खेला।रोच अब तक 92 वनडे में 124 विकेट ले चुके हैं।

आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला हारने वाली कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली कैरेबियाई टीम में छह बदलाव किये गए हैं। बल्ले से ख़राब प्रदर्शन के कारण रॉस्टन चेज़ और जस्टिन ग्रीव्स को बाहर कर दिया गया है, जबकि ब्रेंडन किंग, डैरन ब्रावो और एन्क्रुमाह बॉनर की वापसी हुई है।फ़ैबियन ऐलेन कोरोना से उबर चुके हैं और वह गुदाकेश मोती की जगह लेंगे। हेडेन वॉल्श जूनियर उनके साथ अतिरिक्त विकल्प के रूप में रहेंगे।

यह श्रृंखला आईसीसी वनडे सुपर लीग का हिस्सा है और वेस्टइंडीज को अंक लेकर शीर्ष सात में शामिल होने का मौका मिलेगा ताकि 2023 विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफाई कर सके।


टीम :कीरोन पोलार्ड (कप्तान, फेबियन एलेन, एन बोनेर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर।
ये भी पढ़ें
IPL Mega Auction में भारतीय नहीं इस देश के खिलाड़ियों की संख्या है सबसे अधिक, महंगे दाम पर बिक सकते हैं यह क्रिकेटर्स