गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Attack on security posts in Pakistan, 15 terrorists killed, 4 soldiers killed
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022 (20:18 IST)

पाकिस्तान में सुरक्षा चौकियों पर हमला, 15 आतंकी ढेर, 4 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान में सुरक्षा चौकियों पर हमला, 15 आतंकी ढेर, 4 सैनिकों की मौत - Attack on security posts in Pakistan, 15 terrorists killed, 4 soldiers killed
कराची (पाकिस्तान)। पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में हथियारों से लैस हमलावरों ने सुरक्षाबलों के 2 शिविरों पर हमला कर दिया, जिसके बाद भीषण गोलीबारी में कम से कम 15 आतंकवादियों को मार गिराया गया और 4 सैनिकों की भी मौत हुई। पाकिस्तान के गृहमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ इसे बड़ी सफलता बताया है।

प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बुधवार को पंजगुर और नौशकी जिलों में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। पंजगुर में हमलावरों ने दो स्थानों से सुरक्षाबलों के शिविर में प्रवेश करने की कोशिश की, जबकि नौशकी में उन्होंने फ्रंटियर कोर (एफसी) पोस्ट में घुसने का प्रयास किया था, जिसका माकूल जवाब दिया गया।

गृहमंत्री शेख रशीद अहमद ने एक वीडियो संदेश में कहा कि नौशकी में नौ आतंकवादी और चार सैनिक मारे गए जबकि पंजगुर में छह आतंकवादी मारे गए। उन्होंने इसे आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता करार देते हुए कहा, पाकिस्तानी सेना ने दोनों जगहों से आतंकियों को खदेड़ दिया। पंजगुर में सेना ने चार से पांच लोगों को घेर लिया है और उन्हें मात दी जाएगी।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने बलूचिस्तान में शिविरों पर आतंकी हमलों को नाकाम करने के लिए बृहस्पतिवार को ट्विटर पर सुरक्षाबलों को बधाई दी। इससे पहले, सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा, दोनों हमलों का माकूल जवाब दिया गया..।

फ्रंटियर कोर के एक प्रवक्ता ने पंजगुर और नौशकी स्थित शिविरों के पास दो विस्फोट होने की पुष्टि की थी, जिसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हुई। बीएलए ने एक बयान जारी कर इन हमलों की जिम्मेदारी ली।

अलगाववादी संगठन ने हाल में सुरक्षाबलों और प्रतिष्ठानों पर हमले तेज किए हैं। एक सप्ताह पहले प्रांत के केच जिले में सुरक्षाबलों की जांच चौकी पर आतंकवादी हमले में दस सैनिकों की मौत हो गई थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona : संक्रमित की नाक से निकलने वाली पानी की एक सूक्ष्म बूंद कितनी खतरनाक? शोध में बड़ा खुलासा