शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. J&K shown as part of China and Pakistan on WHO’s COVID-19 dashboard, says TMC MP; shoots letter to PM Modi
Written By
Last Modified: रविवार, 30 जनवरी 2022 (21:52 IST)

WHO ने दिखाया भारत का गलत नक्शा, जम्मू-कश्मीर को बताया चीन और पाकिस्तान का हिस्सा, TMC सांसद ने PM मोदी को लिखा पत्र

WHO ने दिखाया भारत का गलत नक्शा, जम्मू-कश्मीर को बताया चीन और पाकिस्तान का हिस्सा, TMC सांसद ने PM मोदी को लिखा पत्र - J&K shown as part of China and Pakistan on WHO’s COVID-19 dashboard, says TMC MP; shoots letter to PM Modi
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डॉक्टर शांतनु सेन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से भारत का गलत नक्शा पेश किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत की है। 
सेन ने प्रधानमंत्री को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर जो कोरोनावायरस मामलों का विश्व मैप दिखाया जाता है, उसमें जम्मू-कश्मीर को चीन और पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है। 
ये भी पढ़ें
नेहरू सेंटर फॉर सोशल रिसर्च की नेशनल क्विज़ में इंदौर की अनन्या टॉप 10 में