मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan PM Imran Khan Says Would Be More Dangerous If Forced To Step Down
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 जनवरी 2022 (08:52 IST)

कंगाल पाकिस्तान पर महंगाई की मार, बौखलाए इमरान की धमकी- गद्दी छोड़ी तो हो जाऊंगा और भी खतरनाक

कंगाल पाकिस्तान पर महंगाई की मार, बौखलाए इमरान की धमकी- गद्दी छोड़ी तो हो जाऊंगा और भी खतरनाक - Pakistan PM Imran Khan Says Would Be More Dangerous If Forced To Step Down
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ये मान लिया है कि उनके मुल्क में लोगों को भयंकर महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि महंगाई और मुद्रास्फीति के मुद्दे की वजह से पाकिस्तानी पीएम इमरान को रात में नींद नहीं आती है।

मुद्रास्फीति को लेकर इमरान खान ने अपनी बेबसी को भी जाहिर किया है और काफी हद तक इसके लिए कोरोना को जिम्मेदार ठहराया है। टीवी पर संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को विपक्षी दलों को चेतावनी दी कि अगर उन्हें (खान को) पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो वे और भी ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे।

इसके साथ ही खान ने विपक्ष की कोई भी बात मानने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) द्वारा 23 मार्च को जुलूस निकालने की योजना पर पूछे गए सवाल के जवाब में खान ने कहा कि यह कदम विफल हो जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर मैं सड़कों पर आ गया तो आप (विपक्ष) सबको छिपने की कोई जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पद छोड़ने पर मजबूर किया गया तो वह और भी ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें
बिहार : नीतीश के पर्यटन मंत्री के बेटे की दबंगई, बच्चों पर तानी बंदूक