शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bihar west champaran nitish kumar minister narayan prasad son bablu prasad firing on children for-cricket in garden
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 जनवरी 2022 (09:33 IST)

बिहार : नीतीश के पर्यटन मंत्री के बेटे की दबंगई, बच्चों पर तानी बंदूक

बिहार : नीतीश के पर्यटन मंत्री के बेटे की दबंगई, बच्चों पर तानी बंदूक - bihar west champaran nitish kumar minister narayan prasad son bablu prasad firing on children for-cricket in garden
बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में पर्यटन मंत्री नारायणप्रसाद के बेटे बबलू की दबंगई से लोग भड़क उठे हैं। घटना जिले के बेतिया की है, जहां मंत्रीजी के बगीचे में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इतने में बबलू वहां पहुंच गया। बच्चों को खेलता देख वह आगबबूला हो गया और बिना कुछ पूछे उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान जब कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी और रौब दिखाते हुए बदूंक बच्चे पर तान दी।
 
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है। खबरों के मुताबिक  गांव के ही कुछ बच्चे मंत्री के बगीचे में खेल रहे थे। तभी मंत्री पुत्र अपने सहयोगियों के साथ गाड़ी से पहुंचा और बच्चों की पिटाई करने लगे। जब गांव की महिलाओं और बच्चों के परिजनों ने इसका विरोध किया तो मंत्री पुत्र के सहयोगियों ने फायरिंग कर दी और महिलाओं की भी पिटाई कर दी।

घटना से आक्रोशित लोगों ने मंत्री की उस गाड़ी को घेर लिया, जिस पर सवार होकर मंत्री पुत्र अपने सहयोगियों के साथ पहुंचा था। बाद में ग्रामीणों का आक्रोश देखकर मंत्री पुत्र और उसके सहयोगी मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने लगी।
 
मामले में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने अपनी तरफ से सफाई दी है। मंत्री का कहना है कि उनके पुरखों की 2 बीघा जमीन पर स्थानीय ग्रामीण अतिक्रमण कर रहे हैं, जिसे हटवाने के लिए सबसे पहले उनके भाई वहां पहुंचे थे। भाई के साथ मारपीट की खबर फोन पर मिलने पर चाचा की मदद के लिए बेटा बबलू और उसके साथी वहां पहुंचे। 
 
स्थानीय लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की है। ग्रामीणों ने लाइसेंसी पिस्टल और रायफल छीन लिया है। हमारे बेटे और उनके लोगों पर स्थानीय लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।

हमले में उन्हीं के पत्थर से कुछ बच्चों को चोट लग गई है, जिससे बच्चों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है। जो गाड़ी वहां क्षतिग्रस्त मिली है, वो सरकारी नहीं है। सरकारी गाड़ी मेरे घर पर थी। लेकिन मेरी प्राइवेट गाड़ी वहां गई थी और उस पर मंत्री का बोर्ड ढंककर लगा था।
ये भी पढ़ें
कोरोना केस : 24 घंटे में 3 लाख 6 हजार 64 नए मामले, 439 लोगों की हुई मौत, 241 दिन में सबसे ज्यादा एक्टिव केस