• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Suicide in front of camera after loss in business
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (12:27 IST)

व्यापार में भारी नुकसान के बाद कैमरे के सामने खुदकुशी, पत्नी की मौत व पति गंभीर

business
बागपत। उत्तरप्रदेश के बागपत जिले के बदौत के एक दंपति ने व्यापार में भारी नुकसान होने के बाद फेसबुक पर लाइव होने के बाद खुद को मारने का प्रयास किया। पत्नी की मौत इलाज के दौरान हो गई जबकि पति की हालत गंभीर है।

 
बदौत कोतवाली थाने के थाना प्रभारी मदन सिंह के अनुसार जूता कारोबारी राजीव तोमर ने अपनी पत्नी पूनम तोमर के साथ मंगलवार को जहर खा लिया था। सुसाइड पैक्ट को लाइव देख रहे लोगों ने पुलिस को फोन किया जिसके बाद दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
 
फेसबुक लाइव के दौरान रोते-बिलखते राजीव ने सत्र में शामिल होने वालों से अपनी आपबीती साझा करने के बाद एक पाउच खोला और एक गोली खा ली। दंपति के परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे परिवार के नुकसान के बारे में जानते थे लेकिन कभी नहीं सोचा था कि दोनों खुद को मारने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें
बीएसएफ ने की पाकिस्तानी साजिश विफल, तस्करी की कोशिश कर रहे ड्रोन को मार गिराया