• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises over 400 points in early trade
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (11:27 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी भी 17,350 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी भी 17,350 के पार - Sensex rises over 400 points in early trade
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच आईटी और वित्तीय कंपनियों के शेयर में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 413.19 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 58,221.77 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 118 अंक या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 17,384.75 पर आ गया।
 
सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.13 प्रतिशत की बढ़त टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा विप्रो, एचसीएल टेक, टाइटन, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, मारुति और बजाज फाइनेंस भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर सन फार्मा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी और नेस्ले इंडिया लाल निशान में थे।

पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 187.39 अंक यानी 0.33 प्रतिशत मजबूत होकर 57,808.58 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53.15 अंक यानी 0.31 प्रतिशत लाभ के साथ 17,266.75 अंक पर बंद हुआ। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, टोकियो, शंघाई और सियोल के मध्य सत्र के सौदों में तेजी थी। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत बढ़कर 90.96 डॉलर प्रति बैरल हो गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,967.89 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
केरल में पहाड़ी पर 43 घंटों तक फंसा रहा 23 साल का आर बाबू, सेना ने बचाई जान