सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. air asia offer
Written By
Last Updated :मुंबई , रविवार, 2 सितम्बर 2018 (00:23 IST)

एयर एशिया का धमाकेदार ऑफर, अब मात्र 1399 रुपए में विदेश यात्रा

एयर एशिया का धमाकेदार ऑफर, अब मात्र 1399 रुपए में विदेश यात्रा - air asia offer
मुंबई। मलेशिया की एयर एशिया बरहाद और टाटा समूह द्वारा परिचालित एयर एशिया इंडिया ने शनिवार को सीमित समय के लिए 1,399 रुपए में अंतरराष्ट्रीय उड़ान और 999 रुपए में घरेलू उड़ान की पेशकश की है।
 
एयर एशिया ने विज्ञप्ति में कहा कि टिकटों की बिक्री शनिवार मध्यरात्रि से शुरू होगी और 8 दिनों तक चलेगी। इसके जरिए फरवरी 2019 से नवंबर 2019 के बीच हवाई यात्रा की जा सकती है।
 
एयर एशिया ने कहा कि 'बिग सेल प्रमोशन' के तहत कंपनी घरेलू उड़ान के लिए 999 रुपए का शुरुआती टिकट उपलब्ध करा रही है, वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ाने के लिए टिकट की कीमत 1399 रुपए से शुरू होगी।
 
यह ऑफर एयर एशिया समूह के सभी नेटवर्क- एयरएशिया इंडिया, एयरएशिया बरहाद, थाईएयरएशिया और एयरएशिया एक्स के लिए उपलब्ध होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जमीन घोटाला : रॉबर्ट वाड्रा और भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज