मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Huawei Y9 Prime 2019 India launch today
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 अगस्त 2019 (10:44 IST)

Huwawi y 9 prime : आज लांच होगा पॉपअप सेल्फी कैमरे वाला धमाकेदार स्मार्टफोन

Huwawi y 9 prime : आज लांच होगा पॉपअप सेल्फी कैमरे वाला धमाकेदार स्मार्टफोन - Huawei Y9 Prime 2019 India launch today
huwawi अपना धमाकेदार स्मार्ट फोन Huwawi y 9 prime 2019 लांच करेगी। कंपनी ने इसका टीजर पहले ही जारी कर दिया था। इसमें पॉपअप सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऐसे में Huawei Y9 Prime 2019 हुवावे का पहला फोन होगा, जिसमें पॉपअप सेल्फी कैमरा मिलेगा।
 
अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में Huwawi का ऑक्टाकोर हाई-सीलिकन किरिन 710एफ प्रोसेसर मिलेगा। फोन की कीमत 15,000 रुपए हो सकती है। इस फोन में एंड्रॉइड पाई 9.0 आधारित EMUI 9.0 मिलेगा। इसके अतिरिक्त फोन में 6.59 इंच की डिस्प्ले होगी। 
 
फोन में Huwawi  का हाई-सीलिकन किरिन 710F प्रोसेसर मिलेगा और 4 जीबी की रैम मिलेगी। यह फोन सिर्फ 128 जीबी की स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉपअप कैमरा है।
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर में संघ के सपने को पूरा करते नरेंद्र मोदी, हर गांव में फहरेगा तिरंगा, 35A हटाने की भी तैयारी?