रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan Govt increases petrol price by Rs 5.15 per litre for August
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 अगस्त 2019 (10:13 IST)

महंगाई को इमरान की हरी झंडी, पाकिस्तान में पेट्रोल 117 और डीजल 135 रुपए प्रति लीटर

महंगाई को इमरान की हरी झंडी, पाकिस्तान में पेट्रोल 117 और डीजल 135 रुपए प्रति लीटर - Pakistan Govt increases petrol price by Rs 5.15 per litre for August
इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री इमरान खान ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान में गुरुवार से पेट्रोल 5.15 रुपए और डीजल के 5.65 रुपए प्रति लीटर बढ़कर क्रमश: 117.83 रुपए प्रति लीटर और135.72 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।
 
खान ने तेल एवं गैस विकास प्राधिकरण (ओगरा) की सिफारिश को मंजूरी दे दी है और 1 अगस्त (गुरुवार) से इनके दामों में क्रमशः 5.15 रुपए और 5.65 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी लागू हो गई है।
 
प्राधिकरण की सिफारिश पर अगर सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में संशोधन का फैसला करती है जो प्रत्येक माह की पहली तिथि से सामान्यत: लागू होती है।
इमरान सरकार की मंजूरी के बाद गुरुवार से पेट्रोल के दाम 117.83 रुपए प्रति लीटर, डीजल के दाम 5.65 रुपए वृद्धि के साथ 135.72 रुपए प्रति लीटर, मिट्टी तेल के दाम 5.38 रुपए और हल्का डीजल 8.90 रुपए बढ़कर क्रमशः 103.84 रुपए तथा 94.27 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।
 
अरबिया खाड़ी में 28 अप्रैल को कच्चे तेल की कीमत 72 डालर प्रति बैरल थी जो 12 प्रतिशत घटकर 63 डालर प्रति बैरल पर आ गई है, लेकिन वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को संसाधनों को जुटाने के लिए करों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें
Huwawi y 9 prime : आज लांच होगा पॉपअप सेल्फी कैमरे वाला धमाकेदार स्मार्टफोन