मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in gopal khemka murder case
Last Updated : मंगलवार, 8 जुलाई 2025 (18:18 IST)

मुठभेड़ में मारा गया गोपाल खेमका मर्डर केस का आरोपी, शूटर को दी थी बंदूक

gopal khemka murder case
Gopal Khemka Murder case : बिहार पुलिस ने गोपाल खेमका मर्डर केस के आरोपी विकास उर्फ राजा को एक मुठभेड़ में मार गिराया। बताया जा रहा है कि राजा हथियारों की बिक्री करता था और उसने ही गोपाल खेमका मामले में शूटर उमेश यादव को बंदूक उपलब्ध कराई थी। ALSO READ: पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या से हड़कंप, क्लब से लौटते ही हमलावरों ने मारी गोली
 
आरोपियों की धरपकड़ के बीच एसआईटी और एसटीएफ की टीम ने हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी विकास के ठिकाने पर छापा मारा था। उसने पुलिस को देख उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उस पर फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई।
 
पटना पुलिस के अधिकारियों ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए बताया कि यह पूरी कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है। पुलिस अब उमेश यादव और विकास के बीच के संबंधों और हथियार सप्लाई नेटवर्क की विस्तृत जांच कर रही है।
 
गौरतलब है कि बिहार के पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की 4 जुलाई की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोपाल पर उस समय हमला हुआ जब वे क्लब से घर लौट रहे थे। अपार्टमेंट के गेट पर घात लगाए लोगों ने उन्हें गोली मार दी।
 
गोपाल खेमका की हत्या से बिहार की सियासत गरमा गई। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भाजपा और नीतीश कुमार पर बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है - और सरकार पूरी तरह नाकाम।
Edited by : Nrapendra Gupta