• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Huawei Y9 Prime 2019 launch date in India is August 1
Written By
Last Modified: रविवार, 28 जुलाई 2019 (11:41 IST)

धमाकेदार फीचर्स के साथ आ रहा है Huawei का पॉपअप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन वाई 9 प्राइम

धमाकेदार फीचर्स के साथ आ रहा है Huawei का पॉपअप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन वाई 9 प्राइम - Huawei Y9 Prime 2019 launch date in India is August 1
मोबाइल फोन बनाने वाली चीन की कंपनी Huawei भी पॉपअप सेल्फी कैमरा के रेस में शामिल होते हुए भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन वाई 9 प्राइम लांच करने जा रही है।
 
यह फोन ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजन पर लिस्टेड चुका है और इच्छुक ग्राहकों को इसके लांच होने पर नोटिफाइ करने के लिए  पंजीयन करने का विकल्प दिया गया है।
 
कंपनी ने इस वर्ष मई में इस फोन को चीन में लांच किया था। फीचर्स की बात करें तो स्क्रीन 6.59 इंच का है। इसमें Huawei किरिन 710 सिस्टम ऑन चिप है।
 
इसमें चार जीबी रैम और 128 जीबी रोम है जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 16 एमपी, आठ एमपी और दो एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा और 16 एमपी का पॉप अप सेल्फी कैमरा है। सभी कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित है।
 
इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है और यह एंड्रायड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। कंपनी ने इसको 1 अगस्त को भारतीय बाजार में लांच करने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें
बड़ा खुलासा : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए बड़े ऑपरेशन की तैयारी