सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. rape with 6 months old girl in Indore
Written By
Last Updated :इंदौर , शनिवार, 21 अप्रैल 2018 (11:12 IST)

माता-पिता के पास सो रही थी मासूम, बलात्कार के बाद हत्या

माता-पिता के पास सो रही थी मासूम, बलात्कार के बाद हत्या - rape with 6 months old girl in Indore
इंदौर। समाज को शर्मसार करने वाली वारदात में शुक्रवार तड़के यहां अपहरण और बलात्कार के बाद छह माह की मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिये एक आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 
 
पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि राजबाड़ा क्षेत्र की एक वाणिज्यिक इमारत के बेसमेंट में शुक्रवार को बच्ची का लहुलूहान शव बरामद किया गया।
 
उन्होंने बताया कि दुधमुंही बच्ची के परिजन बेहद गरीब हैं। वे गुब्बारे बेचकर गुजारा करते हैं। उनके पास अपना घर तक नहीं है। वे ऐतिहासिक राजबाड़ा महल के बाहर बच्ची के साथ खुले में सो रहे थे। सुनील भील (21) नाम के एक युवक ने उनके बगल में सो रही बच्ची को अगवा कर लिया। यह व्यक्ति भी बच्ची के परिवार के पास खुले में सो रहा था। वह बच्ची के परिजन के साथ गुब्बारे बेचता था।
 
मिश्रा ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के हवाले से बताया, 'अपहरण के बाद आरोपी सोती बच्ची को अपने कंधे पर डालकर निकला ताकि लोगों को शक ना हो सके। फिर वह उसे करीब 50 मीटर दूर स्थित वाणिज्यिक इमारत के तलघर में ले गया।
 
डीआईजी ने बताया कि बच्ची के घबराये परिजन उसे सुबह से जगह-जगह तलाश कर रहे थे। दोपहर में बच्ची की लाश मिली।
 
इस बीच, शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने तसदीक की कि पोस्टमॉर्टम के दौरान इस बात के स्पष्ट संकेत मिले हैं कि हत्या से पहले बच्ची से बलात्कार किया गया था। बच्ची के निजी अंग पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।