बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Mini truck falls in river
Written By
Last Updated :सीधी , बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (12:07 IST)

दर्दनाक हादसा, बारात ले जा रहा मिनी ट्रक नदी में गिरा, 21 की मौत

Mini truck accident
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के अमलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक मिनी ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होकर सोन नदी के पुल से नीचे गिर गया। हादसे में लगभग बीस बारातियों की मौत हो गई और पच्चीस घायल हो गए।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिंगरौली जिले के देवसर से सीधी के पमरिया गांव बारात लेकर आ रहा मिनी ट्रक बहरी और अमलिया थाना क्षेत्र के बीचों बीच स्थित सोन नदी पर बने जोगदहा पुल पर दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी के बीच में गिर गया। घायलों में पंद्रह को बरही के अस्पताल में तथा दस को सीधी जिला अस्पताल ले जाया गया है।
 
देर रात्रि हुई दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय नागरिक की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। अनुमान है कि ट्रक में लगभग पचास यात्री सवार थे। बताया गया है कि अब तक पन्द्रह बारातियों के शव नदी से निकाल जा चुके हैं।
 
अंधेरा होने के बजह से राहत एवं बचाव कार्य में परेशानियां हो रही है। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वाहन नदी के बीचों बीच गिरा है। बताया गया है कि मुस्लिम परिवार की एक बारात सिंगरौली जिले के देवसर के हर्राबिजी गांव से सीधी जिले के पमरिया जा रही थी। (वार्ता)