सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. call girl arrested in Bhopal
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (14:59 IST)

कार से चलाते थे सेक्स रैकेट, यूज्ड कंडोम से ब्लैकमेल करती थीं कॉलगर्ल

कार से चलाते थे सेक्स रैकेट, यूज्ड कंडोम से ब्लैकमेल करती थीं कॉलगर्ल - call girl arrested in Bhopal
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दावा किया कि यह गिरोह सुनसान सड़क पर कार खड़ी कर उसमें देह व्यापार को बढ़ावा देता था। इतना ही नहीं गिरोह से जुड़ी कॉल गर्ल यूज्ड कंडोम दिखाकर ग्राहकों को बाद में ब्लैकमेल भी करती थी।
 
शाहपुरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दानापानी रेस्टोरेंट के पास एक काले रंग की कार में कुछ लोग संदिग्ध हालत में देखे गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस तो कार में युवती और दो युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले।
 
एसपी (भोपाल दक्षिण) राहुल लोढा के मुताबिक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें मुंबई निवासी 22 साल की युवती, 32 वर्षीय दिलीप गोयल उर्फ गोल्डी, अर्जुन पाल शामिल हैं। रैकेट का सरगना गोल्डी सेना में काम कर चुका है। बताया जा रहा है कि रैकेट में शामिल ग्राहकों को उपयोग किए गए कंडोम के जरिए ब्लैकमेल भी किया जाता था और उनसे पैसे वसूल किए जाते थे। 
 
पुलिस के अनुसार गोल्डी 2003 से 2012 तक सेना में राइफलमैन था। उस पर आरोप है कि वह तकरीबन आधा दर्जन एजेंटों के साथ मिलकर भोपाल में देह व्यापार के रैकेट का संचालन करता था। एजेंट ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस ऐड के जरिए क्लाइंट से संपर्क करते थे। इसके लिए व्हाट्‍सएप ग्रुप भी बनाए थे जिसमें लड़कियों की तस्वीरें और अन्य जानकारी भेजी जाती थी।
 
पुलिस के मुताबिक गोल्डी लड़कियों की व्यवस्था करता था जो भोपाल में 7 से 10 दिन तक रहती थीं और प्रति क्लाइंट या प्रतिदिन के हिसाब से काम करती थीं। बताया जा रहा है कि ये लड़कियां दिल्ली, मुंबई, बिहार आदि स्थानों से बुलवाई जाती थीं। गोल्डी का घरेलू नौकर भी क्लाइंट लाने में मदद करता था। 
 
गोल्डी ने पूछताछ में बताया कि वह देशभर में सेक्स रैकेट चलाने वालों के संपर्क में था। पुलिस को छापेमारी में 50 इस्तेमाल किए हुए कंडोम भी मिले हैं, जिन्हें कथित तौर पर क्लाइंट्स को ब्लैकमेल करने के लिए उपयोग किया जाता था।