• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Heavy rain in Bhopal
Written By
Last Updated :भोपाल , गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (11:32 IST)

भोपाल में भारी बारिश का कहर, लोग परेशान, धरने पर महापौर

भोपाल में भारी बारिश का कहर, लोग परेशान, धरने पर महापौर - Heavy rain in Bhopal
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देर रात से जारी भारी बारिश से प्रशासन की बारिश पूर्व व्यवस्थाओं की कलई खुल गई।
 
राजधानी भोपाल में कल रात करीब 10 बजे से भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके बाद आज सुबह तक राजधानी की कई प्रमुख सड़कें, चौराहे और निचली बस्तियां पानी से लबालब हो गईं। राजधानी के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा और भेल क्षेत्र की कई कॉलोनियों, व्यस्ततम क्षेत्र एमपी नगर, हमीदिया रोड और पुराने भोपाल की कई प्रमुख सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। कई बहुत घरों में भी पानी घुसने की खबर है।
 
भारी बारिश से लोग परेशान, धरने पर महापौर : भारी बारिश से राजधानी भोपाल में कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति है। ऐसे में लोगों का गुस्सा फूट रहा है। लोगों के आक्रोश के बीच भोपाल के महापौर आलोक शर्मा खुद ही धरने पर बैठ गए हैं। महापौर सेफिया कॉलेज के पास नाले के पानी में कुर्सी लगाकर धरने पर बैठे हैं।
 
दरअसल भोपाल के सेफिया कॉलेज के पास से गुजर रहे नाले पर पीडब्ल्यूडी का पुल है। इस पुल के कारण नाले का पानी बाधित हो रहा है और पानी सड़कों पर बह रहा है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है।
 
पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इस नाले को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहे जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
 
घरों में घुसा पानी, लोग परेशान : सुबह कई गाड़ियां सड़कों पर भरे पानी में फंस गईं, जिससे वाहनचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह तेज बारिश के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या भी बहुत कम रही। ऑफिस का समय होने तक भी बारिश जारी रहने से कार्यालय पहुंचने वाले लोग सड़कों पर भरे पानी के बीच अपने वाहन निकालने की जद्दोजहद में दिखाई दिए।
 
ट्रैफिक सिग्नल बंद, सड़कों पर लगा जाम : लगातार बारिश के चलते राजधानी के कई प्रमुख चौराहों पर लगे सिग्नल भी खराब हो गए। इसके चलते सड़कों पर यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई और जगह-जगह जाम लगता रहा। राजधानी के व्यस्ततम बोर्ड ऑफिस चौराहा और न्यूमार्केट के ट्रैफिक सिग्नल भी बारिश की वजह से दम तोड़ गए। प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में भी कल देर रात से भारी बारिश जारी रहने की खबर है।
 
मौसम विभाग ने आज भी जारी किया अलर्ट  : मौसम विभाग ने बुधवार को ही भोपाल समेत प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और शहडोल संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। विभाग के मुताबिक अभी आगामी 24 घंटे भी इन हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है। 
ये भी पढ़ें
पांच माह बाद फिर नई ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी भी 11 हजार के पार