सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Fire, fire started in chartered bus
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 जुलाई 2018 (17:43 IST)

भोपाल से इंदौर आ रही चार्टर्ड बस में लगी आग, यात्री सुरक्षित

भोपाल से इंदौर आ रही चार्टर्ड बस में लगी आग, यात्री सुरक्षित - Fire, fire started in chartered bus
भोपाल। भोपाल से इंदौर आ रही एक चार्टर्ड यात्री बस में अचानक टायर फटने से जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद उसमें आग लग गई। लेकिन यात्री तुरंत नीचे उतर जाने से कोई जनहानि नहीं हुई।


खबरों के मुताबिक, देवास के बॉबी ट्रेवल्स की बस भोपाल से इंदौर जा रही थी। सीहोर के पास जहांगीरपुरा रोड पर अचानक इस यात्री बस का टायर फट गया और जोरदार धमाका हुआ। धमाके के कारण बस में आग लग गई। घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। आग टायर के पास से लगी होने के कारण उसने धीरे-धीरे पूरी बस को चपेट में ले लिया।

हालांकि जिस समय घटना हुई उस समय बस में ज्यादा यात्री नहीं थे और जो यात्री थे, वे तुरंत बस से नीचे उतर गए, यही कारण रहा कि कोई जनहानि नहीं हुई। जब यह हादसा हुआ उस समय क्षेत्र में हल्की-हल्की बारिश हो रही थी, बावजूद इसके बस ने आग पकड़ ली।
ये भी पढ़ें
पेट्रोल भरवाते समय कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां...