पेट्रोल भरवाते समय कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां...
पेट्रोलियम मंत्रालय ने हाल ही में एक रिपोर्ट पेश की है। इसके मुताबिक किस तरह पेट्रोल पंप पर बड़ी चालाकी से आम लोगों को ठगा जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार सरकारी पेट्रोल पंपों में भी काफी ज्यादा ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। लोग अपनी गलतियों से भी ठगी का शिकार हो रहे हैं। पेट्रोल पंप वालों ने भी ठगी के नए तरीके ईजाद कर लिए हैं। जानिए वे बातें जिनका आपको रखना पड़ेगा ध्यान ताकि आप न हों ठगी का शिकार।
पेट्रोल भरवाते समय रखें ये सावधानियां
- पेट्रोल, डीजल भरवाते समय गाड़ी से उतरें।
- पेट्रोल, डीजल भरवाते समय हमेशा मीटर पर ध्यान रखें।
- मीटर हमेशा जीरो से शुरू होता हो।
- रीडिंग कहीं 0 से स्टार्ट न होकर कहीं 10, 15 या 20 से तो नहीं स्टार्ट हो रही है।
-एक बार पेट्रोल भरवाने के बाद अगर कर्मी राउंड फिगर के नाम पर और पेट्रोल डलवाने के लिए कहे तो ईंधन न भरवाएं।
- ध्यान रखें कि ईंधन भरते समय कर्मचारी नोजल से तो छेड़खानी नहीं कर रहा है।
- कभी भी 100, 200, 500, 1000 रुपए का पेट्रोल न भरवाएं। हमेशा विषम संख्या में पेट्रोल भरवाएं जैसे 102, 105, 115। कार्ड में तो आसानी ऐसे पेट्रोल भरवाया जा सकता है।
- सिर्फ एक ही कर्मचारी से बात करें। ध्यान रखें पैमेंट के लिए दूसरा कर्मचारी आपका ध्यान तो नहीं भटका रहा है।
यहां कर सकते हैं शिकायत
- सबसे पहले लिखित में पेट्रोल पंप मैनेजर से शिकायत करें।
- इसके बाद जिस कंपनी का पेट्रोल पंप है उसके कस्टमर केयर पर भी शिकायत करें। नंबर पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होते हैं।
- शिकायत पुस्तिका मांगकर उसमें शिकायत लिख सकते हैं।
- अगर आप ठगी का शिकार होते हैं तो उपभोक्ता अदालत में भी इसकी शिकायत कर सकते हैं।