सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan, petrol, diesel,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 जुलाई 2018 (20:44 IST)

पाकिस्तान में ईंधन में आग : पेट्रोल 100 रुपए, डीजल 119 रुपए प्रति लीटर

पाकिस्तान में ईंधन में आग : पेट्रोल 100 रुपए, डीजल 119 रुपए प्रति लीटर - Pakistan, petrol, diesel,
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले अंतरिम सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी कर दी है। दामों में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल लगभग 100 रुपए और डीजल 119 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
 
  
पेट्रोल के दाम 7.54 रुपए और डीजल के 14 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। मिट्टी का तेल भी 3.36 रुपए प्रति लीटर महंगा किया गया है। 
 
ईंधन के दाम में की गई इस भारी बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.50 रुपए प्रति लीटर हो गई है। डीजल 119.31 रुपए और मिट्टी का तेल 87.70 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। हल्के डीजल की कीमत 5.92 रुपए की वृद्धि से 80.91 रुपए प्रति लीटर हो गया है। हाई स्पीड डीजल का दाम 6.55 रुपए की बढ़त 105.31 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
 
वित्त मंत्री शमशाद अख्तर ने ईंधन की कीमत बढ़ाने के पीछे की वजह राजकोषीय स्थिति खराब होना बताते हुए कहा है कि तेल एवं गैस नियामक प्राधिकरण की सिफारिशों से उपभोक्ता सीधे प्रभावित होंगे। प्राधिकरण ने जुलाई से पेट्रोल, डीजल और मिट्टी के तेल की कीमतों में क्रमश 5.40 रुपए 6.20 रुपए और 12 रुपए प्रति लीटर वृद्धि किए जाने की सिफारिश की थी।
 
जियो न्यूज के अनुसार ईंधन के दामों में बढ़ोतरी एक जुलाई से लागू हो गई है। इससे पहले भी अंतरिम सरकार ने 11 जून को पेट्रोल, डीजल और मिट्टी के तेल में 12 से 30 जून की अवधि के लिए क्रमश 4.26 रुपए 6.55 रुपए और 4.46 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की थी।
  
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने ईंधन के दाम बढ़ाए जाने की निंदा करते हुए आम लोगों पर अधिक आर्थिक बोझ डालने की बजाय निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने पर ध्यान देने की सलाह दी। नेशनल असेम्बली में विपक्ष के पूर्व नेता खुर्शीद शाह ने दामों में बढ़ोतरी को वापस लिए जाने की मांग की।