• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan election Ayaz Memon Motiwala
Written By

चौंकिए मत... गटर के मेनहॉल में घुसकर वोट मांग रहा है यह शख्स, जानना नहीं चाहेंगे....

चौंकिए मत... गटर के मेनहॉल में घुसकर वोट मांग रहा है यह शख्स, जानना नहीं चाहेंगे.... - Pakistan election Ayaz Memon Motiwala
वोट के लिए नेता क्या कुछ नहीं करते। झूठे वादे, लुभावने सपने, जाति और धर्म की दुहाई, धरना, आंदोलन और भी न जाने क्या-क्या कर गुजरते हैं नेता। लेकिन, पाकिस्तान के एक नेता तो वोट की खातिर गटर में ही उतर गए। सीवर के गंदे पानी में लेट गए। कचरे के ढेर में जाकर बैठ गए।
 
ये नेता हैं अयाज मेमन मोतीवाला। अयाज कराची के एनए-243 से निर्दलीय उम्मीदवार हैं। अयाज बिना ढक्कन के एक मेनहॉल में उतर जाते हैं और वहीं से फेसबुक लाइव करते हैं। वे कहते हैं कि स्थानीय सरकार ने अवाम को तालीम से दूर कर तबाह और बर्बाद कर दिया है। गटरों का खूबसूरत तोहफा दिया है। लोगों को बीमार करके अस्पताल और फिर कब्रस्तान पहुंचाने का रास्ता दिया है। 
 
सीवर के पानी में लेट गए नेताजी : अयाज चुनाव जीतेंगे या नहीं यह तो वक्त बताएगा, लेकिन वे एक से बढ़कर एक कौतुक कर रहे हैं। वे वोट मांगते हुए सीवेज के पानी में बैठ गए और लेट गए। केवल इतना ही नहीं उन्होंने वहां से भी एक फेसबुक लाइव भी किया। थोड़ी देर के बाद उन्होंने अपने हाथ में पाकिस्तान का झंडा भी लहराया।
 
दरअसल, अयाज ऐसा करके लोगों की समस्या दिखाना चाहते हैं। उनका मानना है कि उन्हें लोगों को गंदगी और गलत सीवेज व्यवस्था के कारण हो रही परेशानी का एहसास है। वे लोगों का दुख-दर्द वह समझते हैं। इसी के तहत उन्होंने पिछले हफ्ते कई घंटे तक गंदे नाले में बैठकर धरना दिया। उनके एक वीडियो को तो 750 बार शेयर किया गया है, जबकि उसे 2000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। 
 
लोगों के कमेंट भी कम मजेदार नहीं : एक व्यक्ति ने अयाज के लाइव पर कमेंट करते हुए लिखा कि इतनी बातें कर रहे हो। 300 रुपए खर्च करके गटर का ढक्कन ही लगवा दो। दूसरे ने लिखा कि शर्म करो, सिंध की अवाम एक है। 
 
एक अन्य कमेंट में लिखा गया कि उफ! वोट लेने की खातिर लोग कहां कहां घुस जाते हैं। एक अन्य व्यक्ति ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कौन ऐसा मुसलमान होगा जो गटर में खड़ा होकर अल्लाह का नाम लेगा। 
ये भी पढ़ें
विदेश में एक लाख भारतीयों की नौकरी पर संकट, लेकिन मोदी सरकार मूकदर्शक : कांग्रेस