रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. General Elections in Pakistan, General Elections
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 मई 2018 (11:32 IST)

पाकिस्‍तान में 25-27 जुलाई के बीच हो सकते हैं आम चुनाव

पाकिस्‍तान में 25-27 जुलाई के बीच हो सकते हैं आम चुनाव - General Elections in Pakistan, General Elections
पाकिस्तान में आम चुनाव 25-27 जुलाई को हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने सोमवार को देश में आम चुनाव के लिए संभावित तिथियों का ऐलान कर दिया है। आयोग ने इन तारीखों को राष्ट्रपति मैमनून हुसैन के पास भेजा है। अगर वे राजी हो जाते हैं, तो 31 मई को पीएमएन-एन सरकार के कार्यकाल समाप्त होने से चंद दिन पहले आम चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया जाएगा।


खबरों के मुता‍बिक, प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने पिछले हफ्ते इस मसले पर विपक्ष के नेता खुर्शीद शाह के साथ बैठक की थी। इस पर अंतिम फैसला आज लिए जाने की संभावना है। नेशनल असेंबली स्पीकर की अध्यक्षता में संसदीय समिति ने छह उम्मीदवारों के नाम सुझाव हैं। चुनाव आयोग की इन तारीखों की सिफारिशों के बाद पाकिस्‍तान में एक बार फिर पार्टियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है।

पाकिस्तान के संविधान के अनुसार, नेशनल असेंबली में कार्यवाहक प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री और विपक्षी नेताओं के साथ परामर्श के बाद चुना जाता है। इसके लिए सत्ताधारी और विपक्षी नेता तीन व्यक्तियों के नाम को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के लिए प्रस्तावित करते हैं। इस कार्यवाहक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी चुनावों को पारदर्शी तरीके से करवाने की होती है। चुनाव आयोग का कहना है कि आम चुनाव की घोषणा आपसी परामर्श के बाद की जाएगी।
ये भी पढ़ें
ISI के पूर्व प्रमुख ने कबूला, 'कश्मीर में हमने बनाई थी हुर्रियत'