बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russian model blames Putin
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (18:27 IST)

रूसी मॉडल का सनसनीखेज खुलासा, पुतिन ने जहर देकर मारने की कोशिश की

Russian model
लंदन। व्लादीमिर पुतिन के शासन की आलोचना करने वाली एक रूसी मॉडल ने बुधवार को दावा किया कि रूस के राष्ट्रपति ने उसे दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के सैलिसबरी कस्बे में एक इतालवी रेस्तरां में जहर देकर मरवाने की कोशिश की। इस कांड में एक पूर्व रूसी जासूस और उसकी बेटी को जहर दिया गया था।
 
रूस के पूर्व डबल एजेंट सर्जेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया मार्च महीने में घातक जहर 'नोविचोक' की वजह से जिस कस्बे में अचेत हो गए थे, उसे दोनों के बीमार होने की खबरों के बाद रविवार को विल्टशायर पुलिस ने घेर लिया।
 
पुलिस ने रविवार की घटना के नोविचोक वाली घटना से तार जुड़े होने की बात से इनकार किया है, वहीं 30 वर्षीय मॉडल अन्ना शेपिरो ने 'द सन' अखबार से कहा कि उसे और उसके पति को इस संदिग्ध जहर से निशाना बनाने की कोशिश की गई थी।
 
उसने अखबार से कहा, 'पुतिन के गुर्गों ने मुझे निशाना बनाया। वे मुझे मारना चाहते थे क्योंकि मैं पुतिन का विरोध करती हूं।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
आरक्षण पर फिर बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत