सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russian aircraft America Israel
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 सितम्बर 2018 (15:22 IST)

रडार से गायब हुआ रूसी विमान, 14 सैनिक थे सवार, सीरिया के हमले का बना निशाना

रडार से गायब हुआ रूसी विमान, 14 सैनिक थे सवार, सीरिया के हमले का बना निशाना - Russian aircraft America Israel
रूस का एक विमान सीरिया में अचानक रडार से गायब हो गया। इसमें 14 सैनिक सवार है। रडार से लापता हुए रूसी सैन्‍य विमान के बारे में माना जा रहा है कि इजराइल मिसाइल हमले के दौरान सीरियाई डिफेंस ने अनजाने में इसे मार गिराया।
 
अमेरिका ने नकारा : रूसी विमान के लापता होने के मामले में अमेरिका ने दावा किया है कि इजराइली हमले से बचने के लिए सीरिया की ओर से की जा रही फायरिंग में रूसी विमान भी शिकार हो गया। इस मामले का दोष सीरिया ने भी इजराइल को ही दिया है।
 
रूस के रक्षा मंत्रालय मुताबिक सीरिया में खमेइमिम एयरबेस के करीब आइएल-20 एयरक्राफ्ट के साथ संपर्क अचानक टूट गया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि लापता आइएल-20 विमान में 14 सैनिक सवार थे। विमान के साथ लापता हुए 14 सैनिकों के लिए राहत अभियान जारी है।
 
ऐसा मानना है कि सीरिया की ओर से अनजाने में इस रूसी सैन्‍य विमान पर हमला हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि अपनी ओर आ रहे इजराइली मिसाइलों पर सीरियाई सैनिकों द्वारा फायरिंग की जा रही थी। इसी दौरान रूसी सैन्‍य विमान भी शिकार हो गया। (एजेंसियां) (Photo : twitter)
ये भी पढ़ें
हैवानियत...रोहतक में 4 साल की बच्ची से 4 लोगों ने किया दुष्‍कर्म