गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. naomi osaka blames us open tears on notorious nerves
Written By
Last Modified: टोक्यो , सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (16:34 IST)

यूएस ओपन विजेता नाओमी बोली, जीत के बाद आंखों का नम होना स्वाभाविक

American Open
टोक्यो। अमेरिकी ओपन की विजेता नाओमी ओसाका ने सोमवार को यहां कहा कि इस खिताब को जीतने के बाद उनकी आंखों में झलके आंसू नैसर्गिक प्रतिक्रिया थी। न्यूयार्क में हाल में हुए फाइनल में 20 साल की जापान की इस खिलाड़ी ने सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी थी। इस विवादित मैच में सेरेना ने चेयर अंपायर कार्लोस रामोस को ‘चोर’ कह दिया था।
 
 
अमेरिकी ओपन में जीत के बाद नाओमी की आंखों से आंसू आने के बाद ऐसे कयास लगाए गए की वह इस बात से दुखी हैं कि उनकी पहली ग्रैंडस्लैम खिताबी जीत से ज्यादा सुर्खियां प्रतिद्वंद्वी सेरेना के कोर्ट में किए व्यवहार को मिली। नाओमी ने कहा कि मुझे लगता है जरूरत से ज्यादा भावनाओं के उमड़ने के कारण ऐसा हुआ। उस समय मैं कुछ समझ नहीं सकी, मैं बहुत ज्यादा खुश थी।
 
नवीनतम रैंकिंग में 19वें से सातवें पायदान पर पहुंची इस खिलाड़ी ने कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि लोगों ने सहानुभूति दिखाई। मुझे नहीं लगता कि वहां कुछ भी नाराज होने जैसा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मीराबाई के कोच विजय और पंत के कोच तारक बनेंगे द्रोणाचार्य