बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Anusha kutumbale, Indian junior table tennis team, Croatia, Serbia
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 सितम्बर 2018 (00:10 IST)

मध्यप्रदेश की अनुषा कुटुम्बले भारतीय जूनियर टेबल टेनिस टीम में शामिल

Anusha kutumbale
इंदौर। मध्यप्रदेश की प्रतिभावान खिलाड़ी अनुषा कुटुम्बले भारतीय जूनियर टेबल टेनिस टीम में चयनित की गई हैं। 20 खिलाड़ियों का भारतीय टेबल टेनिस दल बुधवार को नई दिल्ली से क्रोएशिया व सर्बिया के लिए रवाना होगा।
 
 
अनुषा आईटीटीएफ प्रीमियम जूनियर सर्किट प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। अनुषा पहले भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व श्रीलंका व जॉर्डन में भी कर चुकी हैं।
 
अनुषा के चयन पर मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष अभय छजलानी, ओम सोनी, नरेन्द्र कौशिक, प्रमोद गंगराडे, शरद गोयल, रिंकू आचार्य, नीलेश वेद, गौरव पटेल ने हर्ष व्यक्त किया एवं अनुषा को शुभकामनाएं दीं।
 
अनुषा के साथ मध्यप्रदेश के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं वर्तमान में बेंगलुरु में पदस्थ कृणाल तेलंग भी प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं देंगे।
ये भी पढ़ें
अमेरिकी ओपन फाइनल में गहमागहमी का ओसाका को खेद नहीं