सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. australias newspaper again featured the cartoon of serena
Written By
Last Modified: मेलबॉर्न , बुधवार, 12 सितम्बर 2018 (11:13 IST)

ऑस्ट्रेलिया के समाचार पत्र ने फिर छापा सेरेना का कार्टून

ऑस्ट्रेलिया के समाचार पत्र ने फिर छापा सेरेना का कार्टून - australias newspaper again featured the cartoon of serena
मेलबॉर्न। ऑस्ट्रेलिया के हेराल्ड सन समाचार पत्र ने बुधवार को अपने पहले पन्ने पर एक बार दोबारा टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स के विवादास्पद कार्टून को छापा। सोमवार को जब पहली बार यह कार्टून छापा गया था तो ‘नस्लवाद और लिंगभेद’ के आरोप लगे थे।
 
 
मेलबर्न के हेराल्ड सन के कार्टूनिस्ट मार्क नाइट का यह कार्टून सबसे पहले सोमवार को छपा था जिसकी दुनिया भर में आलोचना हुई थी। समाचार पत्र ने बुधवार को दोबारा ‘वेलकम टू पीसी वर्ल्ड’ शीर्षक के साथ अपने पहले पन्ने पर यह कार्टून छापा और इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ओर विदेशी राजनेताओं के कई अन्य कार्टून भी छापे जिन्हें नाइट ने बनाया था।
 
समाचार पत्र ने साथ ही कहा कि अगर वे सब कुछ सबकी पसंद का छापने लगे तो जीवन काफी नीरस हो जाएगा। इस अनुभवी कार्टूनिस्ट ने इस बीच कहा कि उसने अपने परिवार और मित्रों को बचाने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट को निलंबित कर दिया है। उन्होंने अपने कार्टून को ट्वीट भी किया था जिस पर 22000 से अधिक कमेंट आए थे जिसमें से अधिकतर आलोचनात्मक थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उम्मीद करता हूं बल्लेबाजों के लिए आतंक बने रहेंगे एंडरसन: रूट