• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. American Open, Serena Williams, Naomi Osaka
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 सितम्बर 2018 (11:52 IST)

सेरेना अमेरिकी ओपन के फाइनल में, जापान की ओसाका से होगा मुकाबला

American Open
न्यूयॉर्क। छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स अनास्तासिया सेवास्तोवा को हराकर नौवीं बार अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंच गईं, जहां उनका सामना जापान की नाओमी ओसाका से होगा।


सत्रहवीं वरीयता प्राप्त सेरेना की नजरें 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर लगी हैं। वह पिछले साल अपनी बेटी के जन्म के बाद दूसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंची हैं। उन्हें 19वीं वरीयता प्राप्त सेवास्तोवा को 6-3, 6-0 से हराने में सिर्फ 66 मिनट लगे।

वहीं 20वीं वरीयता प्राप्त ओसाका ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाली जापान की पहली खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने अमेरिका की मेडिसन की को 6-2, 6-4 से हराया।

सेरेना ने अपने सफर को अद्भुत बताते हुए कहा, अस्पताल के पलंग से उठकर एक साल बाद यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। पिछले साल इस समय मैं चल फिर भी नहीं पा रही थी और एक साल बाद लगातार दो ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचीं। इतनी तेजी से यहां तक आना अद्भुत है।

सेरेना विम्बलडन के फाइनल में भी पहुंची थीं। अगर वे अमेरिकी ओपन जीत लेती हैं तो क्रिस एवर्ट के रिकॉर्ड को पार कर देंगी और ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगीं। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
डिएगो मेराडोना मैक्सिको में दूसरे दर्जे की टीम को देंगे कोचिंग