शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Diego Maradona, Dorados Football Club
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 सितम्बर 2018 (18:31 IST)

डिएगो मेराडोना मैक्सिको में दूसरे दर्जे की टीम को देंगे कोचिंग

डिएगो मेराडोना मैक्सिको में दूसरे दर्जे की टीम को देंगे कोचिंग - Diego Maradona, Dorados Football Club
कुलियाकैन। अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो  मेराडोना मैक्सिको के दूसरे दर्जे के क्लब डोराडोस के कोच बनेंगे। मेराडोना इससे पहले अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं।


वे दुनियाभर में कई क्लबों को भी कोचिंग दे चुके हैं। डोराडोस क्लब के अध्यक्ष जोर्जीलबर्टो हैंक इंजुंज ने कहा, वे यहां आने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्हें मनाने में दिक्कत नहीं हुई।