शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Footballer Mario Kempes offers to be coach of Argentina
Written By
Last Modified: ब्यूनस आयर्स , शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (14:30 IST)

मेराडोना के बाद विश्व कप विजेता केम्पेस ने भी की अर्जेंटीना का कोच बनने की पेशकश

FIFA World Cup
ब्यूनस आयर्स। डिएगो मेराडोना के बाद अब अर्जेंटीना के एक और विश्व कप विजेता मारियो केम्पेस ने कहा है कि वह राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का अगला कोच बनना चाहते हैं।
 
विश्व कप से अर्जेंटीना के अंतिम 16 से बाहर होने के बाद कोच जार्ज साम्पाओली पर इस्तीफा देने का दबाव है। केम्पेस ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं कोच बनना चाहता हूं। काफी काम करना होगा लेकिन पर्याप्त समय है और मुझे यकीन है कि हम जीतेंगे।’’ 
 
केम्पेस 2002 के बाद से कोचिंग से दूर है। वह इंडोनेशिया, अलबानिया, कोस्टा रिका और बोलिविया के कोच रह चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मैच में ‘छह’ और ‘सात’ का अजीब इत्तेफाक