मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. coincidence of 6 and 7 in fifa world cup 2018 quarter final match
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (14:46 IST)

FIFA WC 2018 : विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मैच में ‘छह’ और ‘सात’ का अजीब इत्तेफाक

FIFA WC 2018 : विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मैच में ‘छह’ और ‘सात’ का अजीब इत्तेफाक - coincidence of 6 and 7 in fifa world cup 2018 quarter final match
नई दिल्ली। रूस में फुटबॉल की बादशाहत की जंग अपने आखिरी पड़ाव पर है और आज से शुरू हो रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में छह और सात नंबर का अजीब संयोग देखने को मिला है।
 
 
क्वार्टर फाइनल में खेल रही आठ टीमों में से चार के नाम में अंग्रेजी के छह अक्षर हैं तो बाकी चार के नाम में सात अक्षर है। मसलन पांच बार के चैम्पियन ब्राजील का सामना बेल्जियम से है। ब्राजील की स्पेलिंग में छह अक्षर है तो बेल्जियम में सात। 
 
इसी तरह फ्रांस छह अक्षरों से बना है तो उरूग्वे सात से। स्वीडन के नाम में छह अक्षर है और उसकी प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के नाम में सात अक्षर हैं। मेजबान रूस का नाम छह अक्षरों से बना है तो उसके विरोधी क्रोएशिया की अंग्रेजी स्पेलिंग में सात अक्षर हैं।
 
 
यही नहीं क्वार्टर फाइनल मुकाबले भी छह और सात जुलाई को खेले जा रहे हैं। फुटबॉल का यह महासमर भी साल के छठे और सातवें महीने में खेला जा रहा है। तो हुआ ना यह अजीब इत्तेफाक। अब देखना यह है कि छह और सात की जंग में बाजी कौन मार ले जाता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
थाईलैंड में गुफा में फंसे बच्चों को फीफा अध्यक्ष ने विश्व कप फाइनल के लिए किया आमंत्रित