• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. FIFA president invited kids trapped in cave in Thailand for World Cup final
Written By
Last Modified: मास्को , शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (15:31 IST)

थाईलैंड में गुफा में फंसे बच्चों को फीफा अध्यक्ष ने विश्व कप फाइनल के लिए किया आमंत्रित

थाईलैंड में गुफा में फंसे बच्चों को फीफा अध्यक्ष ने विश्व कप फाइनल के लिए किया आमंत्रित - FIFA president invited kids trapped in cave in Thailand for World Cup final
मास्को। फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने थाईलैंड में गुफा में फंसे बच्चों की फुटबॉल टीम को रूस में विश्व कप का फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया हैं। 
 
इनफैनटिनो ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दो सप्ताह पहले बाढ़ की पानी बढ़ने से गुफा में फंसे ‘वाइल्ड बोअर्स’ टीम के खिलाड़ियों को बचा लिया जाएगा और 15 जुलाई को वे मास्को में फाइनल के लिए मौजूद रहेंगे। 
 
उन्होंने थाईलैंड फुटबॉल संघ के प्रमुख को भेजे पत्र में लिखा, ‘‘हमें उम्मीद हैं कि वे जल्द ही अपने परिवार से मिलेंगे और अगर उनका स्वास्थ्य उन्हें यात्रा करने की इजाजत देता है तो मुझे उन्हें 2018 विश्व कप फाइनल में मेहमान के तौर पर आमंत्रित करने खुशी होगी।’’
 
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे फाइनल मैच में हमारे साथ होंगे जो नि:संदेह ही उत्सव मनाने का एक अद्भुत क्षण होगा। थाईलैंड के 11 से 16 साल के फुटबॉल खिलाड़ी 23 जून से अपने कोच के साथ अंधेरी गुफा में फंसे हुए है। 
 
लापता होने के नौ दिन बाद गोताखोरों ने उनका पता लगाया है और बच्चों का वीडियो जारी किया गया था जिस में वह मुस्कुराते हुए दिख रहे है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
IND Vs ENG : भारतीय वनडे टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर