गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. fifa blame maradona statement over the referee
Written By
Last Modified: मास्को , गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (13:00 IST)

फीफा ने की रैफरी को लेकर माराडोना के बयान की निंदा

FIFA World Cup
मास्को। फीफा ने अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड अंतिम-16 के मैच में कोलंबिया से इसलिए हारा क्योंकि मार्क जेइगेर रैफरी थे।
 
विश्व कप 1986 के विजेता इस महान खिलाड़ी ने इंग्लैंड की जीत को लूट बताया था। उन्होंने कहा था कि मैं कोलंबिया के लोगों से माफी मांगता हूं लेकिन उनके खिलाड़ी दोषी नहीं है बल्कि एक व्यक्ति (फीफा रैफरियों के प्रमुख पी कोलिना) है जो इस तरह के मैच के लिए ऐसा रैफरी नियुक्त करता है जो इसके लायक नहीं था।
 
फीफा ने कहा कि खेल का इतिहास रचने वाले खिलाड़ी का ऐसा बयान खेदजनक है।
 
फीफा के एक प्रवक्ता ने कहा,‘डिएगो माराडोना के बयान की फीफा कड़ी आलोचना करता है। बेहद जज्बाती और कठिन माहौल में खेले गए मैच में मैच अधिकारियों की निंदा करना आपत्तिजनक है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड पर विजयी शुरुआत के बाद सीरीज कब्‍जाने उतरेगी टीम इंडिया