सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer, Novak Djokovic, American Open
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 अगस्त 2018 (11:52 IST)

फेडरर, जोकोविच अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में, किर्गियोस से अंपायर की बातचीत पर मचा बवाल

Roger Federer
न्यूयॉर्क। पांच बार के चैंपियन रोजर फेडरर ने अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना निक किर्गियोस से होगा, हालांकि अंपायर के किर्गियोस की मदद की पेशकश करने को लेकर विवाद पैदा हो गया।


दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने फ्रांस के बेनोइत पेयरे को 7-5, 6-4, 6-4 से हराया। विम्बलडन चैंपियन और दो बार के अमेरिकी ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच और मारिन सिलिच भी अगले दौर में पहुंच गए। किर्गियोस ने फ्रांस के पियरे हुगुस हर्बर्ट को 4-6, 7-6, 6-3, 6-0 से मात दी।

किर्गियोस जब पहला सेट हार गए, तब अंपायर मोहम्मद लाहयानी ने उनसे कहा, मैं तुम्हारी मदद करना चाहता हूं। तुम महान खिलाड़ी हो, लेकिन अपनी रंगत में नहीं लग रहे। इससे नाराज हर्बर्ट ने कहा कि अंपायर ने सीमारेखा लांघ दी है और उन्हें ऐसे बात नहीं करनी चाहिए थी।

जोकोविच ने अमेरिका के टेनिस सैंडग्रेन को 6-1, 6-3, 6-7, 6-2 से हराया। अब उनका सामना सर्बिया के लासलो जेरे या फ्रांस के रिचर्ड गास्केत से होगा। जर्मनी के तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने फ्रांस के निकोलस माहूत को 6-4, 6-4, 6-2 से मात दी। सातवीं वरीयता प्राप्त सिलिच ने पोलैंड के क्वालीफायर हुबर्ट हुरकाज को 6-2, 6-0, 6-0 से हराया।

महिला वर्ग में विम्बलडन चैंपियन एंजेलिक करबर ने स्वीडन की जोहाना लारसन को 6-2, 5-7, 6-4 से हराया। अब वे स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा से खेलेंगी, जिन्‍होंने ताइवान की सिएह सू वेइ को 7-6, 4-6, 6-4 से मात दी। बेलारूस की एरिना सबालेंका ने वेरा ज्वोनारेवा को 6-3, 7-6 से हराया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बुमराह बोले, हर सत्र में 5-6 विकेट नहीं मिल सकते