गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic, Roger Federer, Rain
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 अगस्त 2018 (16:22 IST)

बारिश के कारण जोकोविच का मैच रूका, फेडरर भी नहीं उतर सके कोर्ट पर

Novak Djokovic
सिनसिनाटी। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और गत चैम्पियन ग्रिगोर दिमित्रोव के बीच एटीपी-डब्ल्यूटीए सिनसिनाटी ओपन के तीसरे दौर के मैच को बारिश के कारण रोकना पड़ा। बारिश के कारण स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर का मैच शुरू ही नहीं हो सका।


तीसरे दौर में उन्हें लियोनार्डो मायेर के खिलाफ खेलना है। सिनसिनाटी ओपन में पहली बार जीत दर्ज करने के इरादे से उतरे विम्बलडन चैम्पियन जोकोविच ने दिमित्रोव के खिलाफ पहला सेट 2-6 से गंवा दिया था, लेकिन उन्होंने दूसरे सेट में वापसी की और 6-3 से जीतने में सफल रहे। दूसरे सेट के बाद बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा।

बारिश रूकने के बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो फिर से इसे रोकना पड़ा। मैच रोके जाने के समय जोकोविच तीसरे सेट में 2-1 से आगे थे। जोकोविच नौ मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में से सिर्फ सिनसिनाटी ओपन में ही खिताब नहीं जीत सके हैं। इससे पहले सिमोना हालेप और जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने खराब मौसम के कारण देर से हुए दूसरे दौर के मैच में जीत दर्ज की।

विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी हालेप ने अजला तोम्लजानोविच को 4-6, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। अर्जेंटीना के विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज डेल पोत्रो ने दक्षिण कोरिया के चुंग ह्योन को आसानी से 6-2, 6-3 से मात दी। मिलोस राओनिच ने डेनिस शापोवालोव को 7-6, 6-4 हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

पाब्लो कार्रेनो बुस्ता भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे, उन्होंने नीदरलैंड के रोबिन हास को 6-4, 6-2 से हराया। अमेरिकी ओपन की विजेता स्लोआने स्टीफेंस को महिलाओें के तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। स्लोआना को बेल्जियम की एलिसे मार्टेंस ने 7-6, 6-2 से हराया। मैडिसन किज ने चौथी वरियता प्राप्त विम्बलडन चैम्पियन एंजेलिक कर्बर को 2-6, 7-6, 6-4 से शिकस्त दी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विवादों से जूझने के बाद अब भारतीय दल की निगाहें एशियाई खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर