सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kerala Monsoon Kerala heavy heavy rain
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 अगस्त 2018 (12:45 IST)

केरल में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल, दक्षिण रेलवे-कोच्चि मेट्रो ने ट्रेन सेवा स्थगित की, 7 दिन में 77 की मौत

केरल में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल, दक्षिण रेलवे-कोच्चि मेट्रो ने ट्रेन सेवा स्थगित की, 7 दिन में 77 की मौत - Kerala Monsoon Kerala heavy heavy rain
कोच्चि। केरल के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। खबरों के मुताबिक 7 दिन में बारिश के कारण 7 दिनों में 77 लोगों की मौत हो गई। दक्षिण रेलवे- कोच्चि मेट्रो ने ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गई है। केरल में चार दिन का बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। खतरे की आशंका के मद्देनजर गुरुवार को केरल के सभी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया गया है।
 
खबरों के मुताबिक दो दिनों से राज्य में मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके कारण 25  लोगों की मौत हो गई जिसमें मंगलवार को मलप्पुरम जिले में एक ही परिवार को तीन लोगों की मृत्यु शामिल है। केरल में बाढ़ से 2000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। लोगों के लिए 718 राहत कैंप बनाए गए हैं। हजारों लोग शरणार्थी शिविरों में हैं। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की चार टीमें पुणे से केरल भेजी गई हैं।
 
राज्य में जलाशयों के समीप वाले क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण अधिकारियों को राज्यभर में पानी की निकासी के लिए 33 बांधों को खोलना पड़ा है। इडुक्की (चेरूथोनी), इदमलायर तथा मुल्लापेरियार बांध में पानी अधिकतम संग्रह क्षमता 15.84 लाख लीटर के पास पहुंच गया है। इडुक्की तथा मुल्लापेरियार बांध से पानी छोड़े जाने के कारण पेरियार नदी के पास वाले निचले हिस्सों में बाढ़ आ गया है।
 
इसके अलावा 31 अन्य बांधे से भी पानी छोड़ा गया है जिसके कारण सहायक नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 38.11 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है जबकि मॉनसून शुरू होने से अब तक राज्य में 1806.64  मिलीमीटर बारिश हुई है। सूत्रों ने बताया कि 12 जिलों के जिला प्रशासन को रेड अलर्ट नोटिस जारी किया गया है जबकि तिरुवनंतपुर तथा कोल्लम जिले में ऑरेंज अलर्ट नोटिस जारी किया गया है। 
 
हवाई अड्डे के पास वाले क्षेत्रों, हवाई अड्डे तथा परिचालन क्षेत्र में जलभराव के कारण कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन गत शनिवार से 18 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। केरल राज्य विद्युत बोर्ड ने इडुक्की बांध का जलस्तर 23.96 फुट पहुंच जाने के कारण दो शटरों को बंद कर दिया है। इस बीच जिला प्रशासन ने मुल्लापेरिया बांध को तड़के ढाई बजे खोल दिया और बांद से प्रति सेकंड 10 लाख लीटर पानी की निकासी हो रही है।  अलाप्पुझा के पास बुधवार को तड़के नाव के पलटने के कारण तीन मछुआरे लापता है जबकि चार अन्य को नौ सेना के जवानों ने बचा लिया। 
  
उड़ीसा में भारी बारिश के चेतावनी : आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु ओर केरल में जोर पकड़ लिया है और ओडिशा, रायलसीमा और तटीय एवं दक्षिण कर्नाटक में सक्रिय हो गया है। इसके अलावा हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम मध्यप्रदेश और गुजरात में मानसून कमजोर पड़ गया है।  मौसम विभाग के अनुसार कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ, उत्तरी तेलंगाना, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ स्थानों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। दक्षिण कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों में भारी बारिश के साथ तेज बारिश होने का अनुमान है। आंध्रप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश तथा कुछ स्थानों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। 
 
तमिलनाडु और विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पूर्वी उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्यप्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, रायलसीमा और उत्तरी कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
 
मध्य अरब सागर, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के समुद्री इलाकों में स्थिति बेहद खराब होने का अनुमान है। इन इलाकों के मछुआरो को अगले 24 घंटों तक समुद्र से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।
 
गृहमंत्री ने ली स्थिति की जानकारी : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केरल के मुख्यमंत्री से बात की और राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली। गृहमंत्री ने दिन भर में दो बार मुख्यमंत्री से बात की। इस दौरान उन्होंने दक्षिणी राज्य में बचाव, राहत और पुनर्वास के कार्यों में केंद्र की ओर से सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि विजयन ने सिंह को राज्य सरकार और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उठाये गए कदमों की जानकारी दी। रविवार को राज्य की यात्रा के दौरान गृह मंत्री ने केरल सरकार को 100 करोड़ रुपए की तत्काल राहत राशि देने का ऐलान किया था।