मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. djokovic defeated federer to win cincinnati title
Written By
Last Modified: मासन , सोमवार, 20 अगस्त 2018 (09:53 IST)

जोकोविच ने फेडरर को हराकर सिनसिनाटी खिताब जीता

Cincinnati title
मासन। नोवाक जोकोविच ने चिर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर को 6-4, 6-4 से हराकर पहली बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन चैंपियनशिप जीत ली। फेडरर यहां सात बार के चैंपियन हैं और पहली बार फाइनल हारे हैं।
 
 
जोकोविच 1990 के बाद सभी नौ एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। वह पांच बार फाइनल हार चुके हैं और तीन बार तो फेडरर ने ही उन्हे हराया। 
 
फेडरर के खिलाफ ग्रैंडस्लैम फाइनल में उनका रिकार्ड 3-1 का है और ओवरऑल चैंपियनशिप मैचों में 12-6 का है जिसमें 2015 विंबलडन और अमेरिकी ओपन शामिल है।
 
महिला वर्ग में किकि बर्टेंस ने शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को 2-6, 7-6, 6-2 से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कपिल देव से मेरी तुलना नहीं करें : हार्दिक पांड्या