गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. tennis novak djokovic stan wawrinka toronto masters
Written By
Last Updated :टोरंटो , बुधवार, 8 अगस्त 2018 (12:24 IST)

टेनिस : वावरिंका, जोकोविच टोरंटो मास्टर्स के दूसरे दौर में

Tennis
टोरंटो। स्टान वावरिंका और नोवाक जोकोविच अमेरिकी ओपन की अपनी तैयारी पुख्ता करते हुए टोरंटो मास्टर्स टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए। वावरिंका ने घुटने की सर्जरी के बाद वापसी करते हुए निक किर्गीयोस को 1-6, 7-5, 7-5 से हराया। 
 
 
वहीं विंबलडन विजेता जोकोविच ने बोस्निया के मिर्जा बासिक को 6-3, 7-6 से मात दी। दक्षिण कोरिया के चुंग हियोन के चोट के कारण नाम वापिस लेने के कारण बासिक खेल रहे थे।
 
कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने जेरेमी चार्डी को 6-1, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि फेलिक्स आगर एलियासिमे ने फ्रांस के लुकास पाउली को 6-4, 6-3 से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विराट के साथ अनुष्का को देख फैंस हुए नाराज, सोशल मीडिया पर उतारा गुस्सा