गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Star player Batra, who won four medals including two gold in Commonwealth Games, lost
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 अगस्त 2018 (22:13 IST)

राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण सहित चार पदक जीतने वाली स्टार खिलाड़ी बत्रा को मिली करारी हार

राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण सहित चार पदक जीतने वाली स्टार खिलाड़ी बत्रा को मिली करारी हार - Star player Batra, who won four medals including two gold in Commonwealth Games, lost
कोयम्बटूर। राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण सहित चार पदक जीतने वाली स्टार खिलाड़ी मणिका बत्रा को 48वीं अंतर संस्थागत टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सोमवार को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
 
 
उलटफेर भरे दिन में टॉप सीड मणिका के साथ पुरुष वर्ग में भी शीर्ष वरीय मानव ठक्कर को भी हार का सामना करना पड़ा। मणिका और मानव के साथ-साथ पांचवीं वरीयता प्राप्त अचंत शरत कमल को भी हार का मुंह देखना पड़ा। छठी सीड सनिल शेट्टी भी उलटफेर का शिकार हो गए। 
शरत और शेट्टी प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए।
 
महिलाओं में तीसरी सीड मधुरिका पाटकर प्री क्वार्टर फाइनल में हार गई। पुरुष क्वार्टर फाइनल मैचों में सुष्मित श्रीराम ने मानव ठक्कर को 11-9, 11-13, 12-10, 5-11, 11-7, 6-11, 11-6, से जी सत्यन ने रोनित भांजा को 13-11, 11-2, 11-5, 11-7, से हरमीत देसाई ने अर्जुन घोष को 13-11, 11-5, 6-11, 9-11, 11-6, 11-6 से और सुधांशु ग्रोवर ने एंथनी अमलराज को 11-4, 11-9, 11-2, 4-11, 8-11, 10-12, 11-8 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। 
 
महिला क्वार्टर फाइनल में दिव्या देशपांडे ने मणिका बत्रा को 7-11, 11-6, 10-12, 11-9, 5-11, 14-12, 11-5 से लुढ़काया जबकि अर्चना कामथ ने सागरिका मुखर्जी 11-3, 11-5, 11-2, 6-11, 13-11, से मौमिता दत्ता ने पूजा सहस्रबुद्धे को 11-8, 7-11, 12-10, 5-11, 11-6, 9-11, 11-6 से और प्राप्ति सेन ने श्रीजा अकुला को 11-9, 11-9, 11-9, 11-9 से हराया। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
दो लोगों को पीटकर बेहोश कर देने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स अदालत में पेश हुए