• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. serena is struggling with emotional ups and downs after childbirth
Written By
Last Modified: लॉस एंजीलिस , मंगलवार, 7 अगस्त 2018 (10:43 IST)

प्रसव के बाद भावनात्मक उतार चढ़ाव से जूझ रही है सेरेना

Serena Williams
लॉस एंजीलिस। सेरेना विलियम्स ने कहा है कि वह प्रसव के बाद भावनात्मक उतार चढावों से जूझ रही है और 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन के लिए फिलहाल टेनिस और पारिवारिक जीवन के बीच सामंजस्य बनाना मुश्किल हो रहा है। 
 
 
सेरेना गर्भवती होने के कारण पिछले साल पूरे डब्ल्यूटीए सत्र से बाहर रही थी। उन्होंने कहा कि मैने कई लेख पढे हैं जिनमें लिखा था कि प्रसव के बाद के भावनात्मक उतार चढाव तीन साल तक रह सकते हैं।
 
सेरेना सान जोस में पहले ही दौर में गैर वरीय योहाना कोंटा से 6-1, 6-0 से हार गई जो उनके करियर की सबसे शर्मनाक हार है।
 
सेरेना ने कहा कि पिछला सप्ताह मेरे लिए आसान नहीं था। मुझे ऐसा लग रहा था मानों मैं अच्छी मां नहीं हूं। मैने अपनी मां, बहन और दोस्तों से बात की जिन्होंने कहा कि ऐसा सोचना स्वाभाविक है। काम और परिवार के बीच संतुलन बनाना काफी कठिन है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के फैंस ने उड़ाया भारतीय टीम का मजाक, पूछा- कहां गायब हो गए तुम्हारे विराट कोहली