• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Svetlana Kuznetsova
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 अगस्त 2018 (23:29 IST)

रूस की स्वेत्लाना कुज्नेत्सोवा ने 4 मैच अंक बचाने के बाद जीता सिटी ओपन

Svetlana Kuznetsova
वॉशिंगटन। रूस की स्वेत्लाना कुज्नेत्सोवा ने क्रोएशिया की चेक डोना वेकिच के खिलाफ 4 मैच अंक बचाने के बाद 4-6, 7-6, 6-2 से जीत हासिल करते हुए सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
 
 
वर्ष 2014 में चैंपियन रहीं कुज्नेत्सोवा के लिए वॉशिंगटन में लगातार 11 मैचों में जीत हासिल करना और अपने करियर के 18वें खिताब पर कब्जा जमाना असाधारण वापसी है। कुज्नेत्सोवा ने कहा कि वॉशिंगटन में कुछ तो है। मैं यहां 2 बार आ चुकी हूं और मेरी कभी हार नहीं हुई।
 
वर्ष 2004 में यूएस ओपन और 2009 में फ्रेंच ओपन की चैंपियन और कभी विश्व की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहीं कुज्नेत्सोवा चोटों और फिर नवंबर में कलाई की सर्जरी की वजह से रैंकिंग में 128वें स्थान पर फिसल गई थीं। इस जीत के साथ वे इस टूर्नामेंट को जीतने वाली सबसे निचली रैंकिंग की खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले रूसी खिलाड़ी ने आखिरी बार 2016 में क्रेमलिन कप में डब्ल्यूटीए खिताब जीता था।
 
पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में कुज्नेत्सोवा जब बैकहैंड शॉट नेट पर मार बैठीं और 6-5 के स्कोर पर पर वेकिच को तीसरा मैच अंक दे दिया तब एक बार लगने लगा कि वे वॉशिंगटन में एक और खिताब अपने नाम करने से चूक जाएंगी, लेकिन कुज्नेत्सोवा ने फोरहैंड रिटर्न विनर लगाते हुए 6-6 की बराबरी कर ली।
 
वेकिच ने टाईब्रेक में 7-6 पर चौथा मैच अंक हासिल कर लिया लेकिन अगले ही अंक पर क्रोएशियाई खिलाड़ी ने फोरहैंड बाहर मार दिया। रूसी खिलाड़ी ने अगले 2 अंक अपने नाम करते हुए टाईब्रेक 9-7 से जीत लिया। निर्णायक सेट में कुज्नेत्सोवा ने मैच के अपने 8वें एस से 5-0 की बढ़त बना ली। वेकिच के फोरहैंड बाहर मारते ही कुज्नेत्सोवा ने मैच और खिताब जीत लिया।
 
इस हार के बाद वेकिच ने कहा कि दुख है कि सोमवार को मैं नहीं जीत सकी। टेनिस एक आसान खेल नहीं है, लेकिन मैं इसे पसंद करती हूं। उम्मीद करती हूं कि कुछ और फाइनल मैचों में पहुंचूंगी और जीतूंगी भी। (वार्ता)