सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. do not compare me with kapil dev says hardik pandya
Written By
Last Modified: नाटिंघम , सोमवार, 20 अगस्त 2018 (10:07 IST)

कपिल देव से मेरी तुलना नहीं करें : हार्दिक पांड्या

कपिल देव से मेरी तुलना नहीं करें : हार्दिक पांड्या - do not compare me with kapil dev says hardik pandya
नाटिंघम। हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने कहा है कि महान खिलाड़ी कपिल देव से उनकी तुलना बेमानी है और उन्हें इससे बख्शकर अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करने देना चाहिए।
 
 
पांड्या के पांच विकेट की मदद से भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को पहली पारी में 161 रन पर आउट कर दिया। भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 124 रन बना लिए और अब उसके पास 292 रन की बढत हो गई है।
 
पांड्या ने कहा कि तुलना ठीक है लेकिन समस्या तब होती है जब प्रदर्शन खराब होता है और लोग अचानक कहने लगते हैं कि यह वह नहीं है। मैं कभी कपिल देव बनना नहीं चाहता था। मुझे हार्दिक पांड्या ही रहने दें। मैं इसी मैं खुश हूं और हार्दिक पांड्या बनकर ही 40 वनडे और 10 टेस्ट खेले हैं, कपिल देव बनकर नहीं।
 
उन्होंने कहा कि मैने अपना दौर बनाया। मुझे हार्दिक पांड्या ही रहने दें। मेरी तुलना किसी से मत कीजिए। आप ऐसा नहीं करेंगे तो मुझे खुशी होगी।
 
पांड्या ने अपने आलोचकों पर प्रहार करते हुए कहा कि मैं उनके लिए नहीं खेलता। उन्हें इस तरह की बातें कहने के पैसे मिलते हैं जिसकी मैं परवाह नहीं करता। मैं अपने देश के लिए खेलता हूं। मैं सही खेल रहा हूं और मेरी टीम मुझसे खुश है तो कुछ और मायने नहीं रखता। (भाषा)
ये भी पढ़ें
INDvsENG : हमने अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाया : बटलर