सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nottingham Test, Third Test Match, Hardik Pandya, 10 Things
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अगस्त 2018 (00:31 IST)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की 10 खास बातें

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की 10 खास बातें - Nottingham Test, Third Test Match, Hardik Pandya, 10 Things
नॉटिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपना गुलाम बना दिया। आज के दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड ने भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया, लेकिन दूसरे सत्र की शुरुआत भारत के लिए किसी चमत्कार से कमी नहीं रही।
 
 
हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के पांच विकेट गिराकर तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम को पहली पारी 161 रन पर आउट कर मैच में भारत का पलड़ा भारी कर दिया। पहली पारी में 329 रन बनाने वाली भारतीय टीम के लिए पांड्या ने कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 28 रन देकर पांच विकेट लिए। जानिए इस रोमांचक मुकाबले की 10 मुख्य बातें...
 
1. भारतीय टीम ने दूसरे दिन में मात्र 22 रनों पर अपने 4 विकेट गंवाए और भारत की पहली पारी 329 रनों पर सिमट गई।  
 
2. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 64 रन देकर, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 72 और क्रिस वोक्स ने 75 रन देकर तीन तीन विकेट लिए।
 
3. भारतीय टीम से हार्दिक पंड्या ने 28 रन देकर इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत के लिए ईशांत शर्मा ने 32 रन और जसप्रीत बुमराह ने 37 रन देकर दो-दो विकेट लिए।
4. भारत की तरफ से पर्दापण टेस्ट खेल रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मैच के दूसरे दिन करिश्माई प्रदर्शन करते हुए 5 कैच लपके। 
 
5. नॉटिंघम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गेंदबाजों का जलवा छाया। दोनों ही टीमों की से कुल 16 विकेट गिरे।
 
6. मैच के दूसरे दिन बारीश ने अपने तीखे जौहर दिखाए और खेल को तय समय पर शुरू होने नहीं दिया।
 
7. मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम से एक भी खिलाड़ी 40 रनों तक नहीं पहुंच पाया। सर्वाधिक 39 जोस बटलर ने बनाए।
 
8. सुबह भारत ने 7.5 ओवर के खेल में अपने 4 विकेट गंवाए। इस सीरीज़ में यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम ने एक पारी में 300 रन का आंकड़ा पार किया।
 
9. इंग्लैंड के 9 विकेट तो मात्र 128 रन पर ही गिर चुके थे लेकिन बटलर ने संघर्षपूर्ण पारी खेलकर इंग्लैंड को 161 तक पहुंचाया।   
 
10. शिखर धवन 44 रनों पर क्रीज पर सेट हो चुके थे लेकिन आदिल रशीद की गुगली पर वे चकमा खा बैठे और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने चीते जैसी फुर्ती दिखाकर उनकी बेल्स उड़ा दी।
ये भी पढ़ें
एशियन गेम्स 2018 में सिंधु की जीत के साथ शुरुआत, जापान की यामागुची को हराया