सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. serena williams reached the second round of the us open
Written By
Last Modified: न्यूयार्क , मंगलवार, 28 अगस्त 2018 (12:39 IST)

अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स

अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स - serena williams reached the second round of the us open
न्यूयार्क। सेरेना विलियम्स ने मागडा लिनेट को 6-4, 6-0 से हराकर अमेरिकी ओपन में शानदार शुरूआत की। छह बार यहां खिताब जीत चुकी सेरेना पिछले साल बेटी को जन्म देने के कारण यहां नहीं खेल सकी थी। 
 
 
दुनिया की 68वें नंबर की खिलाड़ी पोलैंड की लिनेट पहली बार सेरेना का सामना कर रही थी। अब सेरेना का सामना जर्मनी की कारिना विथोफ्ट से होगा जबकि तीसरे दौर में बड़ी बहन वीनस से टक्कर हो सकती है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
फेरर ने ग्रैंडस्लैम को अलविदा कहा, वावरिंका अमेरिकी ओपन के अगले दौर में