सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. us open serena williams beat her big sister venus williams
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 सितम्बर 2018 (12:53 IST)

यूएस ओपन : ‘ऑल विलियम्स’ मुकाबले में सेरेना ने मारी बाजी

यूएस ओपन : ‘ऑल विलियम्स’ मुकाबले में सेरेना ने मारी बाजी - us open serena williams beat her big sister venus williams
न्यूयॉर्क। सेरेना विलियम्स ने शनिवार को यहां अपनी बड़ी बहन वीनस के खिलाफ 30वें मुकाबले को एकतरफा बनाकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया। 
 
 
सेरेना ने 6-1, 6-2 से जीत दर्ज करने के बाद कहा कि उन्होंने वापसी करने के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ मैच खेला। पिछले साल एक सितंबर को अपनी बेटी ओलंपिया को जन्म देने के बाद सेरेना ने इस साल प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी की थी। 
 
उन्होंने कहा कि मैंने वापसी के बाद अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि मैंने उसके खिलाफ अब तक का अपना सबसे बेहतर मैच खेला। सेरेना अब काइया कानेपी से भिड़ेगी। पहले दौर में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप को हराने वाली एस्तोनिया की इस खिलाड़ी ने स्वीडन की रेबेका पीटरसन को 6-3, 7-6 (7/3) से हराया। 
 
मौजूदा चैंपियन और तीसरी वरीयता प्राप्त सलोनी स्टीफन्स ने विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका को 6-3, 6-4 से हराकर अंतिम-16 में जगह पक्की की। स्टीफन्स का मुकाबला अब बेल्जियम की 15वीं वरीय एलिस मार्टेन्स से होगा जिन्होंने चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रीकोवा को 6-3, 7-6 (7/4) से पराजित किया। 
 
उक्रेन की सातवीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना ने चीन की वांग क्वियांग को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। उन्हें क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए लाटविया की अनस्तेसिया सेवास्तोवा से भिड़ना है जिन्होंने रूस की इकटेरिना मकारोवा को तीन सेट तक चले मैच में 4-6, 6-1, 6-2 से हराया।
ये भी पढ़ें
INDvsENG : पंड्या, अश्विन बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे : बांगड़