• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. us open 2018 nadal and wawrinka in third round murray out
Written By
Last Modified: न्यूयार्क , गुरुवार, 30 अगस्त 2018 (11:26 IST)

यूएस ओपन : नडाल और वावरिंका तीसरे दौर में, मर्रे बाहर

यूएस ओपन : नडाल और वावरिंका तीसरे दौर में, मर्रे बाहर - us open 2018 nadal and wawrinka in third round murray out
न्यूयार्क। विश्व में नंबर एक और मौजूदा चैंपियन राफेल नडाल ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन पूर्व चैंपियन एंडी मर्रे का वापसी पर सफर दूसरे दौर में ही थम गया।
 
नडाल ने आर्थर ऐस स्टेडियम में देर रात खेले गए मैच में कनाडा के वासेक पोसिपसिल को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। उन्हें केवल दूसरे सेट में थोड़ी परेशानी हुई जब उन्होंने अपनी सर्विस गंवाई और वह 2-4 से पीछे हो गए थे। पूर्व चैंपियन स्टैन वावरिंका और जुआन मार्टिन डेल पोत्रो भी तीसरे दौर में पहुंच गए हैं लेकिन चोट से उबरकर वापसी करने वाले 2012 के विजेता मर्रे बाहर हो गए।
 
पिछले साल घुटने की चोट के कारण अपने 2016 के खिताब का बचाव नहीं कर पाने वाले वावरिंका को विश्व में 139वें नंबर के उगो हंबर्ट पर 7-6 (7/5), 4-6, 6-3, 7-5 से जीत के लिए तीन घंटे 21 मिनट तक जूझना पड़ा।
 
पिछले 14 महीनों में अपना पहला ग्रैंडस्लैम खेल रहे मर्रे को स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को ने 7-5, 2-6, 6-4, 6-4 से हराया। मर्रे कूल्हे की चोट के कारण पिछले एक साल से भी अधिक समय तक कोर्ट से बाहर रहे थे। वर्डास्को को अगले दौर में एक अन्य पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना के तीसरी वरीयता प्राप्त डेल पोत्रो से भिड़ना होगा जिन्होंने अमेरिका के डेनिस कुल्डा को 6-3, 6-1, 7-6 (7/4) से पराजित किया।
 
रूस के डेनिस मेदवेदेव ने यूनान के स्टीफेनोस सितसिपास को 6-4, 6-3, 4-6, 6-3 से हराया। इस हार के बाद 15वीं वरीयता प्राप्त यूनानी खिलाड़ी ने कहा कि तेज गर्मी के कारण उन्हें मानसिक और शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मेदवेदेव अगले दौर में क्रोएशिया के 20वीं वरीयता प्राप्त बोर्ना कोरिच से भिड़ेंगे जिन्होंने स्पेन के कारबालेस बेना पर 7-6 (7/4), 6-2, 6-3 से जीत दर्ज की।
 
पिछले साल के उप विजेता और इस साल विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाली पांचवीं वरीयता प्राप्त दक्षिण अफ्रीकी केविन एंडरसन ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6-2, 6-4, 6-4 से हराया। उन्हें अब कनाडा के डेनिस शापोवालोव से भिड़ना है जिन्हें इटली के आंद्रियास सेप्पी पर 6-4, 4-6, 5-7, 7-6 (7/2), 6-4 से जीत के लिये पांच सेट तक जूझना पड़ा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूएस ओपन : फ्रांसीसी खिलाड़ी कॉर्नेट के कोर्ट पर शर्ट बदलने से मचा हंगामा